20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras 2022: धनतेरस पर फर्राटा भरने को तैयार है रांची का दोपहिया वाहन बाजार, कई सुविधायें हैं उपलब्ध

Dhanteras 2022: धनतेरस पर फर्राटा भरने को तैयार है राजधानी का दोपहिया वाहन बाजार. इस शुभ दिन पर अधिकांश लोग दोपहिया वाहनों की खरीदारी करेंगे. इससे बिक्री का आंकड़ा काफी बढ़ेगा. दोपहिया वाहनों की डिमांड यह है कि रांची में हर माह औसतन 5000 से अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री हो रही है

Dhanteras 2022: धनतेरस पर फर्राटा भरने को तैयार है राजधानी का दोपहिया वाहन बाजार. इस शुभ दिन पर अधिकांश लोग दोपहिया वाहनों की खरीदारी करेंगे. इससे बिक्री का आंकड़ा काफी बढ़ेगा. दोपहिया वाहनों की डिमांड यह है कि रांची में हर माह औसतन 5000 से अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री हो रही है. वाहन डीलरों का कहना है कि धनतेरस पर यह मांग और बढ़ेगी. वर्तमान में हाल यह है कि रांची जिले में कुल वाहनों की बिक्री में दोपहिया वाहनों की हिस्सेदारी लगभग 65-70 प्रतिशत है.

हर माह बढ़ रही बिक्री

रांची में हर माह दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ रही है. जनवरी 2022 में 4312, फरवरी में 4687, मार्च में 5760, अप्रैल में 5246, मई में 5951, जून में 5450, जुलाई में 5276, अगस्त में 4653, सितंबर में 5209 और 18 अक्तूबर तक 3362 दोपहिया वाहनों की बिक्री हो चुकी है.

Also Read: Dhanteras 2022: इस धनतेरस खरीदें ऐसी मशीन जो आपके टेंशन को ही धो डालें
एक्सचेंज बोनस की सुविधा

ग्राहकों के लिए नये-नये मॉडलों में खास कर प्रीमियम एडिशन के साथ-साथ लिमिटेड एडिशन वाले मॉडल लांच किये गये हैं. दोपहिया वाहन बाजार में एक्सचेंज बोनस की भी सुविधा है. ग्राहकों को फ्री मेंटनेंस कूपन, एक साल के लिए रोड साइड असिस्टेंस फ्री, दो साल का फ्री मेंटनेंस कूपन, एक साल का इंश्योरेंस बेनिफिट दिया जा रहा है. वहीं, कंपनियां हर खरीदारी पर मेगा ड्रॉ में आकर्षक उपहार भी दे रही हैं. वहीं, फाइनांस कंपनियां नो हाइपोथिकेशन स्कीम का लाभ भी दे रही हैं.

लो डाउन पेमेंट की सुविधा

धनतेरस पर ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार भी पूरी तरह से तैयार है. दोपहिया वाहनों के बाजार में अलग-अलग आकर्षक ऑफर दिये जा रहे हैं. अधिक-से-अधिक लोग अपनी मनपसंद बाइक, स्कूटी व अन्य दोपहिया वाहन खरीद सकें, इस कारण बाजार में ऑफरों की बारिश हो रही है. अलग-अलग कंपनियां आकर्षक फाइनांस भी उपलब्ध करा रही हैं. शुभ दिन में ऑफर के साथ मनपसंद सामान मिल सकें, इसके लिए लोग पहले ही बुकिंग करा रहे हैं. धनतेरस के दिन लोग इसकी डिलिवरी लेंगे. खास बात यह है कि कई कंपनियां दोपहिया वाहन की खरीद पर 95 प्रतिशत तक फाइनांस की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं. लो-डाउन पेमेंट की सुविधा दी जा रही है. कम पैसे में भी आप स्कूटी व बाइक अपने घर ले जा सकते हैं. 3,999 रुपये से लेकर 5,999 रुपये में यह सुविधा है.

दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ने का कारण

रांची में दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ने का मुख्य कारण यह है कि यह बजट में है. साथ ही काफी सुविधाजनक भी है. लोग आसानी से इधर-उधर जाते हैं. महिलाएं भी अधिक संख्या में दोपहिया वाहनों का प्रयोग करने लगी हैं. यही कारण है कि दोपहिया वाहनों की मांग बढ़ रही है.

पुष्य नक्षत्र पर चमका बाजार, शुभ मुहूर्त में लोगों ने की खरीदारी

धनतेरस के पूर्व पुष्य नक्षत्र में लोगों ने जमकर खरीदारी की. शुभ मुहूर्त में लोगों ने अपनी पसंद के सामानों की खरीदारी की. खास कर ज्वेलरी, दोपहिया, चार पहिया वाहन सहित अन्य सामानों की अच्छी बिक्री हुई. कई लोगों ने शुुभ मुहूर्त में खरीदारी के साथ-साथ धनतेरस के लिए भी बुकिंग करायी. शाम में ग्राहकों की भीड़ रही.

20 लाख रुपये का सोने का सेट बिका

ज्वेलरी बाजार में भी अच्छी बिक्री हुई. दुकानदारों का कहना है कि पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में लोगों ने विवाह के लिए खरीदारी की. बाजार के जानकारों का कहना है कि रांची में पुष्य नक्षत्र के मौके पर 30 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हुई. तनिष्क के जीइएल चर्च कॉम्पलेक्स शोरूम में सबसे महंगा 20 लाख रुपये का सोने का सेट बिका. तनिष्क, जीइएल चर्च कॉम्पलेक्स के प्रोपराइटर विशाल आर्या ने कहा कि पुष्य नक्षत्र पर ज्वेलरी बाजार अच्छा रहा. कुल बिक्री में सबसे अधिक विवाह को ध्यान में रखते हुए खरीदारी हुई.

सबसे अधिक बिकी कार

पुष्य नक्षत्र पर रांची में सबसे अधिक 1.38 करोड़ रुपये की एक्स7 कार बिकी. जबकि 1.12 करोड़ की एक्स5, 90 लाख रुपये की एक्स4 और 52 लाख रुपये की टू सीरीज कार की बिक्री हुई. वहीं बाइक में सबसे महंगी बीएमडब्ल्यू की 3.77 लाख रुपये की 310 जीएस, 3.67 लाख रुपये की 310 आरआर व्हाइट कलर, 3.54 लाख रुपये की 310 आरआर ब्लैक और 3.34 लाख रुपये की 310आर बाइक बिकी. बीएमडब्ल्यू टाइटेनियम ऑटोज के निदेशक उत्कर्ष सिंघानिया ने कहा कि पुष्य नक्षत्र पर लोगों ने मनपसंद कार की डिलिवरी ली. प्रेमसंस होंडा के सीइओ अरुण राजगढ़िया ने कहा कि कई लोगों ने वाहनों की डिलिवरी ली. जबकि, कई लोगों ने धनतेरस के लिए बुकिंग करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें