रांची: धनतेरस पर पूरे राज्य में 702 डीड की रजिस्ट्री हुई है. राज्य सरकार को लगभग 32 करोड़ रुपये का राजस्व मिला. लगभग 450 करोड़ रुपये की संपत्ति की खरीद-बिक्री होने का अनुमान लगाया गया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष लगभग 49 प्रतिशत अधिक संपत्ति की खरीदारी हुई है. पिछले वर्ष 472 डीड की रजिस्ट्री हुई थी.
702 डीड की रजिस्ट्री
धनतेरस पर निबंधन कार्यालयों में संपत्ति की रजिस्ट्री के लिए भीड़ रही. देर शाम तक रजिस्ट्री होती रही. रांची सहित पूरे झारखंड में 800 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्री के लिए स्लॉट बुक कराया था, लेकिन देर शाम तक 702 डीड की रजिस्ट्री हो पायी. रांची के निबंधन कार्यालयों में 163 डीड की रजिस्ट्री हुई. जिला अवर निबंधन कार्यालय में जमीन-फ्लैट खरीदारों की सबसे अधिक भीड़ रही.