धनतेरस में इन बर्तनों की खूब है डिमांड, पीतल की कीमत 700- 850 रुपये किलो

सोने की तरह चमकने वाले पीवीडी गोल्ड प्लेटेड बर्तन भी बाजार में उपलब्ध हैं, जो बिल्कुल अलग लुक दे रहे हैं. इन बर्तनों को बंगाल, मिर्जापुर, मुरादाबाद और हरियाणा आदि जगहों से मंगवाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2023 2:24 PM

रांची : धनतेरस को लेकर बाजार सज उठा है. खास कर बर्तन की चमक देखते ही बन रही है. बर्तन दुकानों में धनतेरस पर नयी रेंज की पेशकश की गयी है. इस बार कारीगरी का भी कमाल दिख रहा है. राजधानीवासी दिवाली गिफ्ट के रूप में भी इन बर्तनों को काफी पसंद कर रहे हैं. पीतल की गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां भी आकर्षित कर रही हैं. एक ओर धनतेरस बाजार में स्टील के किचन सेट आकर्षित कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ तांबा और पीतल के डिनर सेट का भी खूब ट्रेंड दिख रहा है. खास बात है कि बिल्कुल सोने की तरह चमकने वाले पीवीडी गोल्ड प्लेटेड बर्तन भी बाजार में उपलब्ध हैं, जो बिल्कुल अलग लुक दे रहे हैं. इन बर्तनों को बंगाल, मिर्जापुर, मुरादाबाद और हरियाणा आदि जगहों से मंगवाया गया है.

Also Read: धनतेरस और दीपावली पर वास्तुशास्त्री से जानिए स्वर्णिम प्रयोग,लक्ष्मी प्राप्ति के बनेंगे चमत्कारी योग
पीतल की कीमत 700- 850 रुपये प्रति किलो

भले ही बाजार में बर्तनों की खरीद-बिक्री का ट्रेंड बदल चुका है, लेकिन आज भी किलो के आधार पर ही पीतल की बिक्री हो रही है. पीतल की कीमत 700- 850 रुपये प्रति किलो है. साथ ही पुराने बर्तनों को भी बदला जा रहा है.

कॉपर की बढ़ी है मांग

लोग बेहतर स्वास्थ्य के उद्देश्य के लिए अब तांबा के बर्तन में रखे पानी का सेवन करने लगे हैं. यही कारण है कि कॉपर यानी तांबे की बर्तनों की मांग काफी बढ़ गयी है. इससे पहले एल्युमिनियम की बिक्री ज्यादा होती थी. इधर, तांबा के डिजाइनर बर्तन भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. राजधानी के बाजार में तांबा का गिलास, कटोरी, प्लेट, चम्मच, पानी बोतल के साथ-साथ बिरयानी डेगची भी उपलब्ध हैं.

पीवीडी गोल्ड प्लेटेड बर्तन

बाजार में बिल्कुल सोने की तरह ही चमक रहे बर्तन सबको लुभा रहे हैं. दरअसल ये बर्तन पीवीडी गोल्ड प्लेटेड हैं, जिसकी चमक सोने जैसी है. खास बात है कि इन बर्तनों पर 20 प्रतिशत की छूट भी मिल रही है. क्योंकि आम बर्तनों से इसकी कीमत अधिक है. दुकानदार राजू ने कहा कि धनतेरस बाजार पर ढेरों कलेक्शन लाये गये हैं. महीनों पहले दूर-दूर से बर्तनों की रेंज लायी गयी है.

बर्तनों पर इम्बोस और पंचिंग आर्ट

स्टील और तांबा के बर्तनों पर कारीगरी भी दिख रही है. ज्यादा कारीगरी पीतल के बर्तनों पर है, जिनके ऊपर इम्बोस आर्ट की खूबसूरती देखते ही बन रही है. साथ ही इन बर्तनों पर पंचिंग आर्ट भी देख सकते हैं.

बर्तन और कीमत

कॉपर सेट 2500

कॉपर वाटर पॉट 2000

गगरा 2000-5000

कॉपर बिरयानी हांडी 3000- 8000

स्टील किचन सेट 5000-40,000

पीतल डिनर सेट 25,000

पीबीडी गोल्ड प्लेटेड

डेजर्ट स्पून सेट (छह पीस) 600-750

गिलास सेट (पांच पीस) 2500

कटोरा सेट (पांच पीस) 2500

नोट : कीमत रुपये में

Next Article

Exit mobile version