20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के इस राज्यसभा सांसद ने भरा 150 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स, आयकर विभाग ने बीते साल मारा था छापा

राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने 150 करोड़ रुपये पर इनकम टैक्स का भुगतान किया है. बीते साल आयकर विभाग ने उनके ठिकानों पर छापा मारा था.

झारखंड के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू एक बार फिर चर्चा में है. इसके पीछे की बड़ी वजह उनका 150 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स भरा जाना है. गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर में आयकर विभाग ने उनके ठिकानों पर छापा मारा था. जिसमें उनके विभिन्न ठिकानों से 350 करोड़ रुपये बरामद हुए थे.

इस संबंध में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू का कहना है कि बरामद कुछ नगद चालू वित्त वर्ष के दौरान किये गये व्यवसाय से संबंधित है, जिसके लिए रिटर्न अगले वित्त वर्ष में ही दाखिल किया जाना है. हालांकि, सूत्रों की मानें तो उन्हें शेष राशि में से 50 करोड़ रुपये के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस पर आयकर विभाग टैक्स व जुर्माना लगाएगा.

50 करोड़ रुपये के बारे नहीं कोई ठोस जानकारी

सूत्रों की मानें तो झारखंड के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा है कि बरामद नगदी बिजनेस टर्नओवर का ही हिस्सा था. लेकिन वह कुल नगदी में से 50 करोड़ रुपये के बारे में कुछ भी जानकारी देने में असमर्थ हैं. जब रिटर्न दाखिल करने की बारी आएगी तो हम देखेंगे की क्या करना है.

Also Read: सीएम आवास से जब्त कार के तार सांसद धीरज साहू से जुड़े, ईडी ने जतायी ये आशंका
आयकर विभाग ने धीरज साहू के ठिकानों पर मारा था छापा

बता दें कि कांग्रेस से यह राज्यसभा सांसद तब चर्चा में आये थे जब उनके ओडिशा स्थित ठाकानों आयकर विभाग का छापा पड़ा था. उनके पास से 350 करोड़ रुपये अधिक की नगदी और आभूषण जब्त किये गये थे. इसके बाद हाल ही में धीरज साहू से ईडी ने हेमंत सोरेन से जुड़े मामलों में पूछताछ की थी. जिसमें उनसे सीएम हेमंत के दिल्ली स्थित आवास से जब्त BMW कार के बारे में पूछताछ हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें