24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में धीरज साहू के घर पर जारी है जेवरात की तलाश, परिसर के चप्पे चप्पे की हो रही है जांच

परिसर के चप्पे-चप्पे की मशीन से जांच की जा रही है. इस दौरान धीरज साहू के घर के मुख्यद्वार को बंद कर दिया गया था. पूरे घर को सीआइएसएफ ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है.

रांची : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रांची स्थित घर पर आयकर विभाग की छापामारी सातवें दिन भी जारी रही. मंगलवार को आयकर विभाग की टीम को सूचना मिली कि धीरज साहू के रेडियम रोड स्थित घर में जमीन के अंदर सोना, हीरा सहित अन्य जेवरात छिपा कर रखे गये हैं. इस सूचना के बाद छह गाड़ियों से आयकर अधिकारियों की टीम शाम करीब पांच बजे श्री साहू के घर पहुंची. इसके बाद जिओ फिजिकल इंस्ट्रूमेंट के माध्यम से उनके घर के परिसर की जांच शुरू की गयी, जो देर रात तक जारी थी.

परिसर के चप्पे-चप्पे की मशीन से जांच की जा रही है. इस दौरान श्री साहू के घर के मुख्यद्वार को बंद कर दिया गया था. पूरे घर को सीआइएसएफ ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है. किसी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी. इस कार्रवाई के दौरान श्री साहू के घर के बाहर की सारी लाइटें भी बंद कर दी गयी थीं, ताकि किसी को यह पता नहीं चले कि अंदर क्या हो रहा है. हालांकि आयकर विभाग की टीम की ओर से यह खुलासा नहीं किया गया कि छापेमारी में क्या मिला है. उल्लेखनीय है कि छह दिसंबर से श्री साहू से जुड़े बौध डिस्टिलरी बिजनेस ग्रुप के ओडिशा व झारखंड स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामारी हो रही है.

Also Read: झारखंड : धीरज साहू के ठिकानों से नोटों के अलावा 17 किलो सोने के जेवरात भी मिले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें