Loading election data...

झारखंड : धीरज साहू के ठिकानों से नोटों के अलावा 17 किलो सोने के जेवरात भी मिले

सूत्रों के अनुसार, दीपक साहू और उनकी पत्नी आरती साहू को लेकर आयकर के अधिकारियों ने बैंक के लॉकर की जांच की है. यहां से सोना व कुछ और नकदी मिलने की बात सामने आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2023 4:55 AM

रांची/बलांगीर: आयकर विभाग द्वारा सांसद धीरज साहू से जुड़े विभिन्न ठिकानों पर की गयी छापेमारी में बड़ी मात्रा में नोटों के अलावा 17 किलोग्राम जेवरात भी मिले हैं. विभाग की टीम समूह के निदेशकों और अन्य लोगों का बयान दर्ज कर रही है. विभागीय अधिकारी बीडीपीएल के उन कर्मचारियों का भी बयान दर्ज कर रहे हैं, जिनके ठिकानों से रुपये मिले हैं. इधर, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी के क्रम में सोमवार को भी आयकर विभाग की टीम ने टिटिलागढ़ में संजय साहू और दीपक साहू के यहां जांच की.

सूत्रों के अनुसार, दीपक साहू और उनकी पत्नी आरती साहू को लेकर आयकर के अधिकारियों ने बैंक के लॉकर की जांच की है. यहां से सोना व कुछ और नकदी मिलने की बात सामने आयी है. छापेमारी के दौरान सुदापड़ा भट्ठी के कर्मचारियों को गुरुवार से ही अंदर रोककर रखा गया था. सोमवार को इन कर्मचारियों को वहां से छोड़ दिया गया है. वहीं, सुदापड़ा भट्ठी के अंदर कर्मचारी राजेश साहू की तबीयत बिगड़ने पर चिकित्सक ने भट्ठी के अंदर जाकर उसका इलाज किया.

Also Read: भ्रष्टाचार को लेकर धीरज साहू के पुराने ट्वीट पर बीजेपी ने कसा तंज, देखें वीडियो

अब विभाग उसके बिहार और झारखंड के लिंक को खंगाल रहा है. उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने छह दिसंबर को बीडीपीएल व्यापारिक समूह से संबंधित लोगों के ओडिशा और झारखंड के ठिकानों पर छापा मारा था. इस दौरान विभिन्न ठिकानों से भारी मात्रा में नगदी बरामद हुई. इसी क्रम में सोने के जेवर भी मिले हैं.

Next Article

Exit mobile version