MLA ढुल्लू महतो पर दर्ज केस के मामले में ED को नहीं मिली रिपोर्ट, 21 जुलाई को ही भेजा गया था पत्र

विधायक ढुल्लू महतो पर दर्ज केस के बारे ईडी ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी लेकिन वो अब भी उन्हें नहीं मिली है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर निर्णय लिया गया कि सीआइडी मुख्यालय से दर्ज केस के बारे में जानकारी ली जायेगी

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2022 6:46 AM

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर दर्ज केस के बारे में इडी ने पुलिस मुख्यालय से तीन माह पहले ही रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं भेजी जा सकी है. उन पर दर्ज केस और कोर्ट में समर्पित आरोप पत्र के लिए इडी के उपनिदेशक ने आइजी मानवाधिकार को 21 जुलाई 2022 को ही पत्र लिखा था और पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी थी.

पुलिस मुख्यालय को यह पत्र 25 जुलाई को मिला. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आठ अगस्त को निर्णय लिया गया कि सीआइडी मुख्यालय से दर्ज केस के बारे में जानकारी ली जायेगी. इस पर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सीआइडी मुख्यालय ने 16 अगस्त को धनबाद, रांची, जमशेदपुर सहित अन्य जिलों के एसपी को ढुल्लू पर दर्ज केस के बारे में रिपोर्ट देने को लेकर पत्राचार किया. इसके बाद एसपी स्तर से भी मामले में रिपोर्ट देने का थानों को निर्देश दिया गया था.

इस तरह से अंतिम रिपोर्ट तैयार करने के लिए मामले को थाने में भेज दिया गया. लेकिन, इडी मुख्यालय को रिपोर्ट नहीं भेजी जा सकी. उल्लेखनीय है कि अगर किसी के खिलाफ पहले से कोई आपराधिक मामला दर्ज हो, तो दर्ज केस के बारे में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग सिस्टम (सीसीटीएनएस) के जरिये तत्काल जानकारी ली जा सकती है. लेकिन एक क्लिक में होनेवाले इस काम के लिए हफ्तों गुजर जाने के बाद भी जानकारी नहीं दी जा सकी है.

Next Article

Exit mobile version