Loading election data...

ढुलू महतो ने किसानों की 50 एकड़ से अधिक जमीन पर किया है कब्जा : सरयू राय

सरयू राय ने आरोप लगाया है कि बाघमारा के लेदीडुमर गांव में (मौजा संख्या 116) के किसानों की 50 एकड़ से अधिक रैयती जमीन और इससे अधिक सरकारी जमीन ढुलू महतो का कब्जा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 12:07 AM

रांची. विधायक सरयू राय ने बुधवार को बाघमारा विधायक व धनबाद से भाजपा विधायक ढुलू महतो पर बड़ा आरोप लगाया है. श्री राय ने आरोप लगाया है कि बाघमारा के लेदीडुमर गांव में (मौजा संख्या 116) के किसानों की 50 एकड़ से अधिक रैयती जमीन और इससे अधिक सरकारी जमीन ढुलू महतो का कब्जा है. श्री राय ने कहा कि ढुलू महतो का परिवार जब बिहार के नवादा जिला से चिटाही और आसपास के गांवों में आकर बसा उसके पहले से ये किसान वहां रह रहे हैं. विधायक श्री राय ने बताया कि भुक्तभोगी किसानों ने उन्हें पत्र लिख कर अपनी पीड़ा बतायी है. किसानों ने उन्हें बताया कि इस संबंध में धनबाद के उपायुक्त और राज्यपाल को वर्ष 2022 में ही पत्र लिख कर पूरे मामले की जानकारी दी गयी है. किसानों ने बताया है कि पूरी जमीन की घेराबंदी कर दी गयी है. घेराबंदी के अंदर पुना महतो सेवा संस्थान के बैनर तले, कौशल विकास केंद्र चल रहा है. चहारदीवारी के भीतर गांव का सार्वजनिक मंदिर भी है. श्री राय ने कहा कि जब किसान अपना हक मांगते हैं, तो उनको धमकी दी जाती है. किसानों को झूठे मुकदमों में फंसा दिया जाता है. श्री राय ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों का पुस्तैनी हनुमान मंदिर, सरकारी तालाब, सरकारी चापाकल, सरकारी जमीन तथा कतिपय आदिवासी जमीन को भी अपने कब्जे में कर लिया है. विधायक श्री राय ने कहा कि कुछ लोग डर से सामने नहीं आते हैं. लेकिन उनके पास वैसे किसानों के दस्तावेज भी हैं, जिनकी जमीन पर कब्जा हुआ है.

श्री राय द्वारा जारी की गयी जमीन की जानकारी :

1. त्रिपुरारी सिंह की जमीन मौजा लेदीडूमर, मौजा नं.-116 खाता नं.- 92 एवं 40, प्लॉट नं. 323/ 328/ 342/ 343/ 368/ 412/ 417/ 255/ 259/ 270/ 282 एवं 291 कुल रकबा 03 एकड़ 99 डिसमिल 2. आसु सिंह की जमीन मौजा लेदीडूमर, मौजा नं.-116 खाता नं.- 43, 9, 4, 3, प्लॉट नं.- 45, 419, 420, 414, 422 इत्यादि रकबा 3 एकड़. 3. श्याम जी सिंह की जमीन मौजा लेदीडूमर, मौजा नं.- 116 खाता संख्या-11 प्लॉट नं.- 298, 299, 300 कुल रकबा 50 डिसमिल 4. जीवन सिंह की जमीन मौजा लेदीडूमर, मौजा नं.-116 खाता नं.- 9, 10 प्लॉट नं.- 423, 416 कुल रकबा 50 डिसमिल. सरकारी जमीन.

जिसकी घेराबंदी विधायक ने की है, उसका ब्योरा :

1. मौजा संख्या-116, खाता संख्या-121, 296, 319, 292, 315, 416, (बजरंगबली मंदिर) प्लॉट संख्या-357 (रघुगुड़िया) 350. 2. बजरंगबली मंदिर एवं तालाब, सरकारी चापाकल इत्यादि सभी जबरदस्ती घेराबंदी की है. लेदीडूमर गांव के अन्य ग्रामीणों की भी जमीन. ढुलू महतो व उसके कार्यकर्ताओं द्वारा जबरन लगभग 50 एकड़ सरकारी जमीन पर घेराबंदी कर अवैध पूना महतो सेवा संस्थान नामक जाली ट्रस्ट बना कर उसमें कौशल विकास केंद्र चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version