ढुलू के खिलाफ मुकदमे की हाफ सेंचुरी है, कानूनन चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं: सरयू

रांची. भाजपा ने धनबाद से जिनको टिकट दिया है, उनके खिलाफ पहले से 49 मुकदमें थे. हाल में कृष्णा अग्रवाल ने एक और मुकदमा किया है. ढुलू के खिलाफ मुकदमे की हाफ सेंचुरी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 11:39 PM

रांची. भाजपा ने धनबाद से जिनको टिकट दिया है, उनके खिलाफ पहले से 49 मुकदमें थे. हाल में कृष्णा अग्रवाल ने एक और मुकदमा किया है. ढुलू के खिलाफ मुकदमे की हाफ सेंचुरी है. चार मामलों में सजा भी हो गयी है. तीन मामले में एक-एक वर्ष और एक मामले में डेढ़ वर्ष की सजा है. कुल साढ़े चार वर्ष की सजा ढुलू महतो को मिली है. ये बातें निर्दलीय विधायक सरयू राय ने रविवार को कहीं. वह अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री राय ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए आगे कहा कि एक मामले में आदेश आया है कि किसी अभियुक्त के खिलाफ अलग-अलग मामले में सजा हुई है और उसका कुल योग दो या दो वर्ष से अधिक है, तो वह जनप्रतिनिधि बनने के योग्य नहीं है. भाजपा ने चुनाव लड़ने के अयोग्य व्यक्ति को टिकट दिया है. भाजपा के नेताओं को इसका जवाब देना चाहिए. सरयू ने कहा कि ढुलू महतो विधानसभा चुनाव लड़ने के योग्य नहीं है. धनबाद से चुनाव लड़ने का कई लोगों ने उनसे आग्रह किया है. ढुलू महतो के आतंक के राज से व्यापारी और आम लोग त्रस्त हैं. उन्होंने उन लोगों से कहा कि अगर ढुलू महतो के धन-बल के सामने तन-मन और धन से साथ देंगे, तो वह सोचेंगे. सरयू राय ने आगे कहा कि उन्होंने कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम से कहा है कि उनके पास ढुलू महतो को हराने के लिए उम्मीदवार नहीं है. अगर उन्हें लगता है कि वह योग्य हैं या उनसे कोई योग्य उम्मीदवार मिलता है, तो समर्थन करें. यह पूछने पर कि कांग्रेस का कहना है कि आप शामिल हो जायें, टिकट दे देंगे. श्री राय ने कहा कि शामिल होने की क्या जरूरत है, उन्होंने अपनी पार्टी बनायी है. उन्होंने भाजपा के लोगों से भी बात की है. सरयू राय ने कहा कि बाबूलाल मरांडी अगर कह रहे हैं कि ढुलू महतो पर सारे केस हेमंत सोरेन ने कराये हैं, तो बतायें कि 2005, 2006, 2012 में किसकी सरकार थी. यह पूछने पर कि झामुमो नेता मिथिलेश ठाकुर का कहना है कि आप अपनी पार्टी का इंडिया एलायंस के साथ गठबंधन कर लें, तो उन्होंने कहा कि वह उनसे बात करेंगे, उन्होंने कहा कि उनकी कोई इच्छा धनबाद से लड़ने की नहीं है. वह पूर्वी जमशेदपुर से संतुष्ट हूं और लोगों का बड़ा कर्ज उनके ऊपर है. कर्ज का बड़ा हिस्सा चुकाया है, कुछ बाकी है.श्री राय ने कहा कि वह प्रिंस खान की धमकी को चुनौती मानते हैं. दुबई में बैठकर गैंग चला रहा है. हाथ में हथकड़ी और कमर में रस्सा बांध कर लाने के लिए वह उसके प्रत्यर्पण की लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने बताया कि प्रिंस खान का उनसे नाराज होना स्वाभाविक है. वह व्यवसायियों को धमकी देता है, तो वह धनबाद पहुंच जाते हैं. धरना पर बैठ जाते हैं. उसके प्रत्यर्पण के लिए मुख्य सचिव से मिलकर केंद्र सरकार को पहल कराने के लिए पत्र लिखवाया. छह महीने हो गये, भाजपा नेताओं को केंद्र सरकार से पूछना चाहिए कि प्रिंस खान के प्रत्यार्पण मामले का क्या हुआ.विधायक श्री राय ने कहा कि वह चुनाव आयोग से बात करेंगे. धनबाद में प्रिंस खान का हस्तक्षेप रहेगा, तो निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है. वायरल ऑडियो को लेकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बात की, तो बताया गया कि आवाज प्रिंस खान की ही है. इससे पहले ढुलू महतो ने एक व्यवसायी को धमकी दी थी, उसका भी ऑडियो वायरल हुआ. लोगों का कहना है कि आवाज प्रिंस खान की है, लेकिन स्क्रिप्ट किसी और का है. दोनों ही ऑडियो का स्क्रिप्ट एक है. इस मामले की जांच होनी चाहिए कि स्क्रिप्ट किसने लिखा है.

Next Article

Exit mobile version