रांची. एनडीए प्रत्याशी विधायक ढुलू महतो व सांसद विद्युत वरण महतो 30 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. भाजपा ने ढुलू महतो को धनबाद व विद्युतवरण को जमशेदपुर से प्रत्याशी बनाया है. ढुलू महतो के नामांकन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व विद्युत वरण के नामांकन में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल होंगे. हजारीबाग सीट से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल एक मई को नामांकन दाखिल करेंगे. इनके नामांकन में भी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मौजूद रहेंगे. दो मई को कोडरमा से केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी व रांची सीट से संजय सेठ नामांकन दाखिल करेंगे. अन्नपूर्णा देवी के नामांकन में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व संजय सेठ के नामांकन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे. इसको लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी नेता नामांकन के बाद पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे.
अनुराग सिंह ठाकुर भी आयेंगे चुनाव प्रचार में
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर झारखंड में चुनाव प्रचार को लेकर आयेंगे. प्रदेश भाजपा की ओर से इनके कार्यक्रम को लेकर समय मांगा गया है. हालांकि अभी इनके कार्यक्रम की तिथि तय नहीं हो पायी है.
तीन मई को रांची में पीएम के रोड शो की तैयारी
प्रदेश भाजपा की ओर से तीन मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो आयोजित करने की तैयारी की जा रही है. हालांकि अभी तक इसको लेकर कार्यक्रम तय नहीं हुआ है. प्रधानमंत्री से समय मिलने के बाद प्रदेश नेतृत्व की ओर से आगे की तैयारी की जायेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन मई को चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं चार मई को इनकी जनसभा पलामू व सिसई में होनी है. ऐसे में प्रयास किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री तीन मई को रांची में रात्रि विश्राम करें और चाईबासा से लौटने के बाद रांची में उनका रोड शो किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है