झारखंड: बीमार लोगों को मिलेगा डायल 108 सेवा का लाभ, नयी एंबुलेंस की होने लगी तैनाती
झारखंड में 14 नवंबर 2017 से मुफ्त108 एंबुलेंस सेवा चलायी जा रही है. एमओयू के तहत 14 नवंबर 2022 को कंपनी का सरकार के साथ एग्रीमेंट समाप्त हो गया था. पुरानी कंपनी से एमओयू समाप्त होने के बाद अब नयी कंपनी मेसर्स इएमआरआइ ग्रीन हेल्थ सर्विसेज मौजूदा संसाधनों का हैंडओवर ले रही है.
रांची: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्य में डायल 108 आपातकालीन सेवा के तहत सभी 24 जिलों में एंबुलेंसों की तैनाती के आदेश दिये गये हैं. पुरानी कंपनी मेसर्स चिकित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड से एमओयू समाप्त होने के बाद अब नयी कंपनी मेसर्स इएमआरआइ ग्रीन हेल्थ सर्विसेज मौजूदा संसाधनों का हैंडओवर ले रही है. जिलों में यह हस्तांतरण प्रक्रिया 16 अगस्त तक चलेगी. साथ ही 206 नयी एंबुलेंसों को धीरे-धीरे तय जगहों पर ड्राइवर सहित पैरा इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के साथ तैनात किया जा रहा है. शनिवार को रांची से 30 एंबुलेंस को रवाना किया गया. इस बेड़े में 15 नयी एंबुलेंस शामिल हैं. इनमें चार पुराने व्हीकल को फिलहाल सेवा देने के योग्य नहीं पाया गया. इन एंबुलेंस सर्विस का लाभ घायलों, सामान्य मरीजों व प्रसूताओं को इमरजेंसी सेवा के तहत मिलेगी. आपको बता दें कि झारखंड में 14 नवंबर 2017 से निःशुल्क 108 एंबुलेंस सेवा चलायी जा रही है. एमओयू के तहत 14 नवंबर 2022 को कंपनी का सरकार के साथ एग्रीमेंट समाप्त हो गया था.
जानिये पुराने बेड़े में किस तरह की एंबुलेंस
– वेंटिलेटर सपोर्टेड एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस : 40
– वेंटिलेटर सपोर्टेड एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस, (एनएचएआइ) : 10
– ऑक्सीजन युक्त बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) एंबुलेंस : 287
जानिये नये बेड़े में किस तरह के एंबुलेंस::::::::
– वेंटिलेटर सपोर्टेड एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस : 51
– ऑक्सीजन युक्त बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) एंबुलेंस : 131
– चाइल्ड केयर सपोर्टेड नियो नेटल लाइफ (एएलएस नियो नेटल) सपोर्ट एंबुलेंस : 024
किन जिलों को कितनी एंबुलेंस मिलेगी
रांची 30, बोकारो 21, गिरिडीह 26, रामगढ़ 10, हजारीबाग 18, लोहरदगा 5, खूंटी 6, धनबाद 2, कोडरमा 7 देवघर 13, लातेहार 7, गढ़वा 14, पलामू 18, चतरा 10, साहिबगंज 11, गोड्डा 12, पाकुड़ 9, दुमका 13, जामताड़ा 8, गुमला 11, सिमडेगा 7, पश्चिम सिंहभूम 15, पूर्वी सिंहभूम 25, सरायकेला 14.