Loading election data...

संत जेवियर्स कॉलेज में करियर उत्थान पर किया गया संवाद सत्र

संत जेवियर्स कॉलेज में रविवार को विद्यार्थियों को प्रबंधन कोर्स को करियर के रूप में चुनने के लिए एकदिवसीय संवाद सत्र का आयोजन आइक्यूएसी व एनएसएस इकाई द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में करियर लॉन्चर के झारखंड प्रमुख संतोष कुमार शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 6:56 PM

रांची. संत जेवियर्स कॉलेज में रविवार को विद्यार्थियों को प्रबंधन कोर्स को करियर के रूप में चुनने के लिए एकदिवसीय संवाद सत्र का आयोजन आइक्यूएसी व एनएसएस इकाई द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में करियर लॉन्चर के झारखंड प्रमुख संतोष कुमार शामिल हुए. उन्होंने छात्रों को करियर में आगे के बेहतर भविष्य के लिए प्रेरक सुझाव दिये और प्रबंधन कोर्स संबंधी कुछ दिशा निर्देश का भी उल्लेख किया. उन्होंने छात्रों को बताया कि बिना मार्गदर्शन के आपने करियर उत्थान में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसलिए विद्यार्थियों को मार्गदर्शकों और अपने रूचि विषय को केंद्र बिंदु बनाकर उस दिशा में चलना चाहिए. सत्र का उदघाटन कॉलेज के एनएसएस संयोजक डॉ अनिर्बान गुप्ता ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आप उस पड़ाव पर हैं, जहां आपको करियर संबंधी जानकारी लेना आवश्यक होता है तभी सफल हो सकते हैं. वहीं विद्यार्थियों ने भी बताया कि करियर उत्थान के लिए कॉलेज में ऐसे आयोजनों का होना हितकारी व प्रेरक कदम है, ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए. इससे करियर संबंधी कोर्स और उससे जुड़ी बातों को जानने का अवसर प्राप्त होता है. वहीं विद्यार्थियों को बताया गया कि प्रबंधन के करियर में रोजगार के अवसर बहुत है. इसलिए सही दिशा में किया गया आपका प्रयास आपको बेहतर रोजगार दिला सकता है. इसलिए अपना फोकस इस करियर पर करिये जिससे आपको भविष्य में बेहतर करियर का मौका मिल सके. इस अवसर पर कॉलज के एनएसएस स्वयंसेवकों के अलावा विभिन्न संकायों के विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version