Ranchi News: किड़नी रोगियों के लिए बड़ी राहत, इस अस्पताल में अब 500 रुपये में करा सकेंगे डायलिसिस

डायलिसिस करवाने वाले मरिजों के लिए बड़ी राहत मिलने वाली है. राजधानी रांची के अपर बाजार स्थित नागरमल मोदी सेवा सदन में मरीज अब मात्र 500 रुपये में डायलिसिस करा सकेंगे.

By Nitish kumar | October 27, 2024 12:09 PM

Dialysis|Ranchi News: किड़नी रोगियों के लिए वैसे तो आमतौर पर 2000 रुपये से 4000 हजार रुपये डायलिसिस करवाने में खर्च हो जाता है. लेकिन डायलिसिस करवाने वाले मरिजों के लिए बड़ी राहत मिलने वाली है. राजधानी रांची के अपर बाजार स्थित नागरमल मोदी सेवा सदन में मरीज अब मात्र 500 रुपये में डायलिसिस करा सकेंगे. कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने नागरमल मोदी सेवा सदन में भ्रमण किया. हृदय विभाग में मिल रही सुविधा की जानकारी ली. वरीय उपाध्यक्ष पुनीत पोद्दार और डॉ विनय कुमार सिंह ने हृदय विभाग की उपलब्धियों से अवगत कराया. पूर्व अध्यक्ष अजय मारू ने कहा कि सेवा सदन के अच्छे कार्यों में कभी धन की कमी नहीं होती है. कोल इंडिया के सहयोग से हृदय विभाग शुरू किया गया है. शीघ्र ही 500 रुपये में डायलिसिस की सुविधा दी जायेगी.

सेवा सदन की उपलब्धियों की सराहना

मुख्य अतिथि प्रमोद अग्रवाल ने सेवा सदन की उपलब्धियों की सराहना की. मौके पर पूर्व सांसद महेश पोद्दार, गोवर्द्धन प्रसाद गाड़ोदिया, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार केडिया, उपाध्यक्ष रेखा जैन, अरुण खेमका, ललित केडिया, आलोक तुलस्यान, पवन कनौई, प्रेम मितल, राजकुमार गाड़ोदिया, गौतम मोदी और वरुण जालान उपस्थित

Next Article

Exit mobile version