24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिबडिह की अलीशा ने किया डबल हैट्रिक, यूनाइटेड एफसी 12 गोल से हारा

डिबडिह की अलीशा ने किया डबल हैट्रिक, यूनाइटेड एफसी 12 गोल से हारा

रांची. छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रथम स्वर्गीय अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग में शनिवार को डिबडिह जय जवान, लिटिल एंजेल गोवा रेड व ब्लू की टीम ने जीत दर्ज की. खेलगांव के प्रैक्टिस ग्राउंड में खेले गये पहले मैच में लिटिल एंजेल गोवा ब्लू ने डीएसएस एकेडमी को 1-0 से हराया. आरती ने 11वें मिनट में गोल किया. दूसरे मैच में डिबडीह जय जवान ने यूनाईटेड छोटानागपु एफसी (एफ) को 12-0 से पराजित किया. टीम के लिए अलिशा तिग्गा ने शानदार डबल हैट्रिक किया. अलिशा ने लीग में पहला हैट्रिक अपने नाम किया. अलिशा ने 9वें, 18वें, 29वे, 32वें, 37वें व 46वें मिनट में गोल किया. इसके अलावा रिया कुमारी ने 12वें, बिमला लकड़ा ने 13वें, पूजा टूडु ने 14वें व 44वें और सीमा ने 50वें व 52वें मिनट में गोल कर टीम को एक बड़ी जीत दिला दी. वहीं स्टेडियम ग्राउंड में खेला गया पहला मुकाबला ब्लू पैंथर व सिल्ली स्पोर्ट्स एकेडमी का मैच गोलरहित छूटा. दूसरे मैच में लिटिल एंजेल गोवा रेड ने आसानी से ससक्त को 5-0 से हराया. टीम की ओर से पुनिता ने 13वें व 45वें, लक्ष्मी ने 18वें व 21वें और देवंति ने 47वें मिनट में गोल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें