डिबडिह की अलीशा ने किया डबल हैट्रिक, यूनाइटेड एफसी 12 गोल से हारा

डिबडिह की अलीशा ने किया डबल हैट्रिक, यूनाइटेड एफसी 12 गोल से हारा

By Prabhat Khabar Print | June 22, 2024 11:45 PM

रांची. छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रथम स्वर्गीय अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग में शनिवार को डिबडिह जय जवान, लिटिल एंजेल गोवा रेड व ब्लू की टीम ने जीत दर्ज की. खेलगांव के प्रैक्टिस ग्राउंड में खेले गये पहले मैच में लिटिल एंजेल गोवा ब्लू ने डीएसएस एकेडमी को 1-0 से हराया. आरती ने 11वें मिनट में गोल किया. दूसरे मैच में डिबडीह जय जवान ने यूनाईटेड छोटानागपु एफसी (एफ) को 12-0 से पराजित किया. टीम के लिए अलिशा तिग्गा ने शानदार डबल हैट्रिक किया. अलिशा ने लीग में पहला हैट्रिक अपने नाम किया. अलिशा ने 9वें, 18वें, 29वे, 32वें, 37वें व 46वें मिनट में गोल किया. इसके अलावा रिया कुमारी ने 12वें, बिमला लकड़ा ने 13वें, पूजा टूडु ने 14वें व 44वें और सीमा ने 50वें व 52वें मिनट में गोल कर टीम को एक बड़ी जीत दिला दी. वहीं स्टेडियम ग्राउंड में खेला गया पहला मुकाबला ब्लू पैंथर व सिल्ली स्पोर्ट्स एकेडमी का मैच गोलरहित छूटा. दूसरे मैच में लिटिल एंजेल गोवा रेड ने आसानी से ससक्त को 5-0 से हराया. टीम की ओर से पुनिता ने 13वें व 45वें, लक्ष्मी ने 18वें व 21वें और देवंति ने 47वें मिनट में गोल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version