रांची में डबल इंद्रधनुष, आपने देखा क्या? See PICS
double rainbow in ranchi. रांची (Ranchi) में डबल इंद्रधनुष (Rainbow) दिखा. लोगों में इसको लेकर कौतूहल देखा गया. लोग अपने मकान की छतों पर जाकर तस्वीरें लेने लगे.
रांची : झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार को सुबह हुई हल्की-फुल्की बारिश हुई. दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ फिर झमाझम बारिश हुई. इसके बाद रांची में डबल इंद्रधनुष दिखा. लोगों में इसको लेकर कौतूहल देखा गया. लोग अपने मकान की छतों पर जाकर तस्वीरें लेने लगे.
मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन में रांची में फिर से बारिश का अनुमान जाहिर किया गया है. कहा गया है कि अगले एक-दो घंटे में राजधानी रांची में फिर से बारिश होगी. फिर तेज हवाएं चलेंगी. कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है.
रांची के अलावा गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, चतरा, रामगढ़, हजारीबाग और बोकारो जिला के कुछ भागों में एक-दो घंटे में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इन जिलों में कुछ स्थानों पर अचानक तेज हवाओं का झोंका चलेगा. इस दौरान वज्रपात भी हो सकती है.