Football : आरसीएफ केदल सेमीफाइनल में पहुंचा

शिव शिष्य परिवार द्वारा चल रहे दीदी नीलम आनंद स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को आरएफसी केदल की टीम ने एमएमएफसी पतरातू को टाइब्रेकर में 4-3 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 11:58 PM

रांची. शिव शिष्य परिवार द्वारा जयडीहा पंचायत खेल मैदान बरतुआ में चल रहे दीदी नीलम आनंद स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को आरएफसी केदल की टीम ने एमएमएफसी पतरातू को टाइब्रेकर में 4-3 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं इससे पहले हुए मैच में आरएफसी केरल ने वाइवीसी रांची को टाइब्रेकर में 3-2 से हराया. केदल के सन्नी मैन ऑफ द मैच बने. दूसरे मैच में एमएमएफसी पतरातू ने ब्रांड जंगल एफसी को 4-1 से हराया. पतरातू के छटु मुंडा ने 16वें मिनट, राज मुंडा ने 32वें मिनट और करन मुंडा ने 37वें मिनट और शैलेश ने 48वें मिनट में गोल किया. इससे पहले मुख्य अतिथि प्रीतम साड लोहरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उदघाटन किया. मौके पर प्रवेश भोकता, रामराज महतो, मोहित करमाली सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version