15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजल ऑटो चालक महासंघ ने परिवहन सचिव को सौंपा 5 सूत्री मांग पत्र, जानें विस्तार से

Jharkhand. झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा सोमवार को 5 सूत्री मांग पत्र परिवहन सचिव एफएफपी बिल्डिंग धुर्वा रांची को सौंपा गया. साथ ही इनके मांगों को जल्द से जल्द मानने की अपील की गयी है.

Jharkhand: झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा सोमवार को 5 सूत्री मांग पत्र परिवहन सचिव एफएफपी बिल्डिंग धुर्वा रांची को सौंपा गया. साथ ही इनके मांग को जल्द से जल्द मानने की अपील की गयी. आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पदाधिकारी गण एवं ऑटो चालक मालिक प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, प्रदेश महासचिव गुड्डू श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव तबरेज अहमद सहित कई लोग मौजूद थे.

क्या है इनके 5 सूत्री मांग

  1. रांची शहर से डीजल ऑटो को हटाने से पहले सभी ऑटो मालिकों को नोटिस जारी करते हुए 6 महीने का समय दिया जाए.

  2. परमिट के नाम पर डीजल ऑटो के साथ-साथ नया रजिस्टर्ड सीएनजी ऑटो को भी जब्त किया गया है, उन सभी को बिना फाइन के छोड़ते हुए सभी नया रजिस्टर्ड सीएनजी ऑटो को परमिट तत्काल जारी करें.

  3. वर्षो से रांची नगर निगम द्वारा जगह नहीं रहते हुए रोड की निविदा निकाली जाती है, जिसके कारण रांची शहर में ना ही ऑटो चालकों के लिए अस्थाई स्टैंड है और ना ही रांची शहर के हर चौक-चौराहों से हटकर यात्री चढ़ाव-उतार का पड़ाव भी नहीं है, जिसके चलते शहर जाम की समस्या बनी रहती है. ऐसे में अगर पड़ाव नहीं तो टोल टैक्स नहीं.

  4. पूरे झारखण्ड प्रदेश में ऑटो चालकों के लिए 3 चक्का ऑटो का लाईसेंस नहीं बनने से काफी दिक्कत का सामना ऑटो चालक मालिकों को करना पड़ता है. इसलिए तत्काल ऑटो चालक/ मालिकों के लिए 3 चक्का का ट्रेनिंग कराकर लाईसेंस जारी करें.

  5. रांची शहर में डीजल ऑटो को हटाने की योजना के साथ-साथ सभी डीजल बस को भी हटाने की योजना सरकार को सोचना चाहिए. आज पूरे रांची शहर में पुराना सिटी राईड बस रांची शहर, एम.जी. रोड में दिनभर बिना परमिट, कागजात एवं फुल ओवरलोडिंग करते हुए परिचालन किया जा रहा है. इन सब सिटी राईड बस का भी सही से कागजातों की जांच की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें