Loading election data...

झारखंड में फिर बढ़ेगी डीजल-पेट्रोल की कीमत

राज्य सरकार ने डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि करने का फैसला किया है. कैबिनेट की सहमति के बाद इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. वाणिज्य कर विभाग ने पेट्रोल पर दो रुपये और डीजल पर चार रुपये प्रति लीटर की दर से वैट बढ़ाने का फैसला किया है. पेट्रोल पर फिलहाल 22 प्रतिशत या 15 रुपये प्रति लीटर में से जो अधिक हो, उस दर पर वैट की वसूली की जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2020 6:39 AM
an image

रांची : राज्य सरकार ने डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि करने का फैसला किया है. कैबिनेट की सहमति के बाद इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. वाणिज्य कर विभाग ने पेट्रोल पर दो रुपये और डीजल पर चार रुपये प्रति लीटर की दर से वैट बढ़ाने का फैसला किया है. पेट्रोल पर फिलहाल 22 प्रतिशत या 15 रुपये प्रति लीटर में से जो अधिक हो, उस दर पर वैट की वसूली की जाती है.

इसी तरह डीजल पर 22 प्रतिशत या 8.37 रुपये प्रति लीटर में से जो अधिक हो, उस दर पर वैट की वसूली होती है. वैट की गिनती के इस फार्मूले में आंशिक बदलाव किया जा रहा है. इससे अब पेट्रोल पर 22 प्रतिशत या 17 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 22 प्रतिशत या 12.38 रुपये प्रति लीटर में से जो अधिक हो, उसी दर पर वैट की वसूली होगी. सरकार ने आर्थिक कारणों से इससे पहले 2.50 रुपये प्रति लीटर की दर से दी गयी छूट वापस ली थी.

Exit mobile version