21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DSPMU में सभी कोर्स के लिए अलग-अलग ब्लॉक अलॉट, अब नये भवन में पढ़ेंगे वोकेशनल के विद्यार्थी

रांची के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU ) में वोकेशनल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को अब जल्द ही नयी एकेडमिक बिल्डिंग में पढ़ने का मौका मिलेगा. सभी कोर्स के लिए बिल्डिंग में अलग-अलग ब्लॉक अलॉट कर दिया गया है.

Ranchi News: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU ) में वोकेशनल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को अब जल्द ही नयी एकेडमिक बिल्डिंग में पढ़ने का मौका मिलेगा. सभी कोर्स के लिए बिल्डिंग में अलग-अलग ब्लॉक अलॉट कर दिया गया है. क्लास रूम से लेकर कार्यालय में फर्नीचर लगाने का भी काम शुरू हो गया है. वोकेशनल के सभी विभागों को क्लास रूम के साथ कॉमन रूम भी अलॉट कर दिया गया है. नये सत्र के विद्यार्थियों की नामांकन प्रक्रिया भी यहीं से करने की तैयारी है.

ग्राउंड फ्लोर पर एमबीए व टॉप पर मास कम्यूनिकेशन

मोरहाबादी स्थित डीएसपीएमयू की नयी एकेडमिक बिल्डिंग में वोकेशनल के कई कोर्स को ब्लॉक में रूम अलॉट कर दिया गया है. ग्राउंड फ्लोर पर सबसे पहले एमबीए के चार कमरे, इसके बाद एलएलएम के क्लास रूम, लाइब्रेरी और को-ऑर्डिनेटर रूम होगा. इसे अलावा ब्लॉक ए में एक गैलेरी और ब्वॉयज और गर्ल्स के तीन कॉमन रूम और कुलपति का चैंबर होगा. फर्स्ट फ्लोर के ब्लॉक ए पर एमएचए और बीबीए के क्लासरूम के अलावा एक लाइब्रेरी होगी.

Also Read: Kalu Lama Murder Case: अपराधी कालू लामा की हत्या में शामिल शूटर गिरफ्तार, जानें क्यों मारी थी गोली
ब्लॉक बी में कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स के लैब होंगे

वहीं, ब्लॉक बी में कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स के लैब होंगे. सेकेंड फ्लोर के ब्लॉक बी में एमसीए, एमएससी आइटी और इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स के क्लास रूम होंगे. ब्लॉक ए में इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स के क्लास रूम, लाइब्रेरी और लैब के लिये जगह दी गयी है. थर्ड फ्लोर के ब्लॉक बी में जीआइएस और अमानत कोर्स के क्लासरूम, लाइब्रेरी और लैब होंगे. वहीं, ब्लॉक ए में आइटी की क्लास चलेगी. इसी फ्लोर पर मास कम्यूनिकेशन की भी क्लास चलेगी.

सभी ब्लॉक पर फर्नीचर लगने का काम शुरू

वोकेशनल कोर्स के लिए ब्लॉक और क्लास रूम अलॉट होने के साथ ही फर्नीचर लगाने का काम भी शुरू हो गया है. क्लास रूम में बेंच और डेस्क के साथ पोडियम लगाया जा रहा है. वहीं, अलग-अलग डिजाइन के चेयर भी कमरों में लगाये जा रहे हैं. विवि की कुलसचिव डॉ नमिता सिंह ने बताया कि फर्नीचर लगाने का काम शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें