चुनाव में महिलाओं के अलग-अलग राग
कहीं मंईयां सम्मान योजना की खुशी, तो वृद्धा पेंशन नहीं मिलने का दुख छलका
सिल्ली विधानसभा में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. युवतियों के साथ-साथ वृद्ध महिलाओं ने उत्साह के साथ वोटिंग की. कई महिलाओं में मंईयां सम्मान योजना की राशि मिलने की खुशी देखने को मिली तो कई बुजुर्ग महिलाओं में वृद्धा पेंशन की राशि नहीं मिलने का दुख छलका. राजकीयकृत मध्य विद्यालय जोन्हा, अनगड़ा में सेमरबेड़ा गांव से वोट देने पहुंची मधु टोप्पो ने बताया कि वह अपने पति के साथ रांची से काम छोड़ कर वोट देने आयीं हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या आपको मंईयां सम्मान योजना की राशि मिल रही है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत चार माह से लगातार उनके खाते में राशि आ रही है. वहीं इसी बूथ पर वोट देने आयी ममता महतो ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना की राशि काफी नहीं है. रोजगार बहुत जरूरी है. अगर रोजगार मिल जाये तो इस राशि की जरूरत ही नहीं पड़े. वहीं इसी बूथ पर मतदान कर लौट रही 81 वर्षीय लीलावती देवी में वृद्धा पेंशन की राशि नहीं मिलने का दुख: छलका. उन्होंने कहा कि जून माह से उन्हें वृद्धा पेंशन की राशि नहीं मिल रही है. सरोज देवी ने इसी बात को दोहराया. कहा कि पूछने पर बताया जाता है कि चुनाव के बाद नियमित रूप से वृद्धा पेंशन का भुगतान होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है