रांची विश्वविद्यालय : ग्रीष्मावकाश में परीक्षाएं तय होने से बढ़ीं शिक्षकों की मुश्किलें

रांची विवि प्रशासन ने ग्रीष्मावकाश में परीक्षा की तिथि निर्धारित कर शिक्षकों (वीक्षकों) की मुश्किलें बढ़ा दी है. भीषण गर्मी में भी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने कक्षाएं ली गयीं. दूसरी तरफ विवि में एक जून से 20 जून 2024 तक पूर्व से ग्रीष्मावकाश निर्धारित है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 6:10 PM

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा एमए/एमएससी/एमकॉम सेमेस्टर-01 (सीबीसीएस : सत्र 2023-25) तथा सेमेस्टर-04 (सत्र 2022-24 : रेगुलर तथा वोकेशनल) की परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है. एमए/एमएससी/एमकॉम सेमेस्टर-01 (सीबीसीएस : सत्र 2023-25) की वोकेशनल की परीक्षा 20 मई से पांच जून 2024 तक निर्धारित की गयी है. परीक्षा दिन के एक बजे से अपराह्न चार बजे तक होगी. इसी प्रकार एमए/एमएससी/एमकॉम वोकेशनल सेमेस्टर-04 (सीबीसीएस : सत्र 2022-24) की परीक्षा 28 मई से 10 जून 2024 तक निर्धारित की गयी है. यह परीक्षा भी 28 मई से 10 जून 2024 तक होगी. विवि ने एमए/एमएससी/एमकॉम सेमेस्टर-04 (सीबीसीएस : सत्र 2022-24) रेगुलर तथा वोकेशनल की परीक्षा 28 मई से एक जून 2024 तक निर्धारित की है. परीक्षा के लिए 21 केंद्र बनाये गये हैं. इधर विवि प्रशासन ने ग्रीष्मावकाश में परीक्षा की तिथि निर्धारित कर शिक्षकों (वीक्षकों) की मुश्किलें बढ़ा दी है. विवि में भीषण गर्मी में भी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने कक्षाएं ली गयीं. दूसरी तरफ विवि में एक जून से 20 जून 2024 तक पूर्व से ग्रीष्मावकाश निर्धारित है, लेकिन विवि प्रशासन ने इस अवधि में भी परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. राजभवन ने पूर्व में भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रीष्मावकाश में संशोधन करने का विचार किया, लेकिन कई विवि ने उक्त अवधि में परीक्षा लेने की बात कह कर अवकाश में संशोधन नहीं करने का आग्रह किया.

कई विद्यार्थी पहली बार देंगे वोट, परीक्षा तिथि निर्धारित होने से परेशान

इधर झारखंड में हो रहे लोकसभा चुनाव में कई विद्यार्थी ऐसे हैं, जो पहली बार वोट देंगे या फिर उनके क्षेत्र में चुनाव है. लेकिन विवि द्वारा परीक्षा तिथि निर्धारित कर देने से बाहर से आनेवाले विद्यार्थी को चुनाव में शामिल होने में परेशानी हो रही है. मंगलवार को कई छात्र संघ ने कुलपति से मिल कर परीक्षा तिथि में संशोधन करने या फिर ऐसे विद्यार्थियों के लिए छूट देने की मांग की है. कुलपति ने कहा है कि जो विद्यार्थी वोट दे रहे हैं तथा उन्हें परीक्षा में भी शामिल होना है. ऐसे में वोट देनेवाले विद्यार्थी के लिए विवि विशेष परीक्षा लेगा. उल्लेखनीय है कि झारखंड में 20, 25 मई तथा एक जून को लोकसभा चुनाव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version