Ranchi News : डीआइजी ने सुरक्षा की तैयारी का लिया जायजा

Ranchi News : सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 12:38 AM

रांची. सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को आयोग कार्यालय के समक्ष अभ्यर्थी और कोचिंग संचालकों के अलावा राजनीतिक दलों से जुड़े लोग जोरदार प्रदर्शन कर सकते हैं. ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लगातार आयोग कार्यालय के आसपास विधि व्यवस्था बनाये रखने में जुटे हुए हैं.

डीआइजी ने ली जानकारी

शनिवार को रांची रेंज डीआइजी अनूप बिरथरे आयोग की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. वहीं मातहत अफसरों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया. इसके अलावा रांची की सीमा से जुड़े क्षेत्रों में भी बाहर से छात्रों को लेकर आनेवाले वाहनों को पुलिस रोक सकती है.

पूरे क्षेत्र में की गयी बैरिकेडिंग

छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए आयोग कार्यालय के सामने और आयोग कार्यालय की ओर आनेवाली सभी सड़कों पर बैरिकेडिंग की गयी है. सभी जगहों पर लोहे से दो लेयर में बैरिकेडिंग की गयी है. ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर बनाये गये घेरे से ही सबको रोका जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version