25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्तमान समय में डिजिटल प्रौद्योगिकी शिक्षा आवश्यक

उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू

प्रतिनिधि, मेसरा उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज केदल में सतत विकास के लिए शिक्षा में डिजिटल प्रौद्योगिकी विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा ने झंडोत्तोलन व दीप जलाकर संगोष्ठी का उदघाटन किया. कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल प्रौद्योगिकी की शिक्षा जरूरी है. विकसित राष्ट्र के लिए देश को आत्मनिर्भर होना होगा. जिसके लिए डिजिटलाइजेशन आवश्यक है. भविष्य की चुनौतियों के लिए वर्तमान में हमें अपने को तैयार करना होगा. आरआइइ भुनेश्वर के प्राचार्य डॉ पीसी अग्रवाल, एनसीइआरटी नयी दिल्ली के सरयुग यादव, हेलसिंकी विश्वविद्यालय फिनलैंड के डॉ हेनेली नेमी, महिला विश्वविद्यालय जमशेदपुर के प्रो संजोय भुइयां, पूर्वांचल विवि नेपाल के डॉ बीजू कुमार थपालिया, कोल्हान विश्वविद्यालय के डॉ मनोज कुमार, पारुल विश्वविद्यालय बड़ोदरा के डॉ शशिकांत, उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ चंदन कुमार पंकज ने उक्त विषय पर अपनी बातें रखी. संगोष्ठी ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दो माध्यमों से हुई. संचालन स्वाति अंजना टोप्पो ने किया. मौके निदेशक राजेश कुमार कंडरवार, उपप्राचार्या दयामनी कुमारी, जनसूचना पदाधिकारी मुकेश कुमार कण्डरवार, प्रशासनिक प्रबंधक रूपेश कुमार करवार, अलका कुमारी, निर्मला कुमारी, संदीप कुमार, रेहान फैजल, संचाली नाग, डॉ मनोज कुमार राणा, सुनिता किस्पोट्टा, राखी कुमारी, सलमा टुडू, डॉ सीमा सिन्हा, डॉ रचना कुमारी, अनिसा खातून, नित्यानन्द कोइरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें