जर्जर पोल के सहारे हो रही बिजली आपूर्ति
शहर में कई ऐसे मोहल्ले हैं, जहां जर्जर पोल के सहारे बिजली की आपूर्ति हो रही है. वहीं, इसे बदलने के लिए दिये गये आवेदनों पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
रांची. शहर में कई ऐसे मोहल्ले हैं, जहां जर्जर पोल के सहारे बिजली की आपूर्ति हो रही है. वहीं, इसे बदलने के लिए दिये गये आवेदनों पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. पीस रोड स्थित गली नंबर-4 में लोहे के जर्जर पोल के सहारे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. इसको लेकर 22 मई 2023 को कोकर डिविजन में आवेदन दिया गया था. कार्यपालक अभियंता ने मौके पर पहुंच कर इसकी जांच भी की थी. जांच के बाद सीमेंट का नया पोल लगाने की बात कही गयी थी. लेकिन, एक साल बाद भी जर्जर पोल को बदला नहीं जा सका है. इससे लोगों में रोष है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है