Loading election data...

सड़क जर्जर, आवागमन में परेशानी

परेशानी का सबब बनी करकट्टा महावीर चौक से सविमं तक जर्जर सड़क

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 9:14 PM

प्रतिनिधि, खलारी करकट्टा महावीर चौक से सरस्वती विद्या मंदिर करकट्टा तक की जर्जर सड़क आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है. उल्लेखनीय है कि काफी दिनों से लगभग 500 मीटर से ज्यादा लंबी यह सड़क जर्जर हो चुकी है. उक्त मार्ग में स्कूल भी हैं. जिसके कारण स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस रास्ते मोटरसाइकिल, छोटी-बड़ी गाड़ियां और स्कूल बसें आवागमन करते हैं. जर्जर सड़क होने के कारण आये दिन कई लोग दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. इसके अलावा मैनेजर बंगला से बाजारटांड़ के रास्ते, बड़कीटांड़, करकट्टा चौक से खिलानधौड़ा मार्ग व रोहिणी मार्ग में जहां-तहां सड़क जर्जर हो गया है. धमधमिया, रोहिणी, खिलानधौड़ा, करकट्टा-विश्रामपुर और मैनेजर बंगला के लोगों को प्रतिदिन इसी रास्ते से आवागमन करना होता है. सीसीएल प्रबंधन भी नहीं देता ध्यान : इस संबंध करकट्टा-विश्रामपुर और खिलानधौड़ा के लोगों ने बताया कि पहले हरेक छोटी-बड़ी समस्याओं पर सीसीएल प्रबंधन द्वारा ध्यान दिया जाता था. लेकिन कई वर्षों से इस सड़क की मरम्मत नहीं की गयी है. सीसीएल क्षेत्र में आने के कारण इस सड़क के सुदृढ़ीकरण की जवाबदेही भी सीसीएल प्रबंधन की है. ऐसे में धमधमियां से लेकर करकट्टा-विश्रामपुर के लोगों के लिए केडी, खलारी बाजारटांड़ और मैक्लुस्कीगंज जाने का यही एकमात्र विकल्प सड़क है. लोगों ने सीसीएल प्रबंधन से तत्काल इस सड़क की मरम्मत कराने का मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version