26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख का इनामी नक्सली दिनेश गंझू रांची के अरगोड़ा से गिरफ्तार

रांची और चतरा की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर पांच लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली सब जोनल कमांडर दिनेश गंझू उर्फ सौरभ गंझू को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी रांची के अरगोड़ा से शनिवार की सुबह हुई है. सौरभ गंझू पांच लाख का इनामी उग्रवादी है. उसके विरुद्ध चतरा और लातेहार के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं.

रांची : रांची और चतरा की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर पांच लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली सब जोनल कमांडर दिनेश गंझू उर्फ सौरभ गंझू को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी रांची के अरगोड़ा से शनिवार की सुबह हुई है. सौरभ गंझू पांच लाख का इनामी उग्रवादी है. उसके विरुद्ध चतरा और लातेहार के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं.

Also Read: छत्तीसगढ़ प्रशासन ने 150 मजदूरों को झारखंड बॉर्डर पर छोड़ा, गुमला प्रशासन ने घर भिजवाया

पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का सब जोनल कमांडर सौरभ गंझू रांची के अरगोड़ा के न्यू पिपराटोली में एक घर में छुपा हुआ था. इस जानकारी के बाद छापेमारी के लिए एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम में रांची पुलिस, चतरा पुलिस और झारखंड जगुआर को शामिल किया गया. उसके बाद घेरकर उसे पकड़ा गया.

एसपी ने बताया उसके खिलाफ चतरा और लातेहार के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. एक सूत्र के अनुसार सौरव गंझू ने नामकुम में आलिशान मकान बना रखा है और वह पिछले कई दिनों से वहीं छुपकर रह रहा था. उसकी पत्नी सरकारी नौकरी करती है. छापामारी दल में जगुआर के पु. नि. संजय कुमार और सुनित कुमार, टंडवा थाने के पुअनि बंटी यादव और भोलानाथ दास, अरगोड़ा थाना के सअनि अशोक कुमार, रातू थाना के सअनि छुकूलाल टुडू शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें