नरकोपी में ऑटो और बाइक की सीधी भिड़ंत, एक की मौत

नरकोपी स्थित बोबरो मोड़ के समीप रविवार की शाम लगभग 3.30 बजे सवारी ऑटो और बाइक में सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे में वही ऑटो चालक नरकोपी के चरनालों गांव निवासी सुरेश भगत (45) की मौके पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 9:47 PM

बेड़ो. नरकोपी स्थित बोबरो मोड़ के समीप रविवार की शाम लगभग 3.30 बजे सवारी ऑटो और बाइक में सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे में वही ऑटो चालक नरकोपी के चरनालों गांव निवासी सुरेश भगत (45) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं बाईक चालक ईंटा गांव निवासी मइउद्दीन अंसारी (पिता-शफरुद्विन अंसारी) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में ऑटो में बैठे बंधनी उरांव सहित तीन-चार लोगों को भी चोट आयी है. सभी घायलों को नरकोपी थाना के एएसआइ रामनगीना ने ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए चान्हो रेफरल अस्पताल भेजा. वहां से मउउद्दीन अंसारी को रिम्स से रेफर कर दिया गया. पुलिस ने सुरेश भगत के शव को कब्जे में ले लिया. सोमवार को रिम्स में शव का पोस्टमार्टम होगा. हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version