रांची वीमेंस कॉलेज : आइटी, बायोटेक, एफडी, सीएनडी में 30 जून तक सीधे नामांकन
रांची वीमेंस कॉलेज में स्नातक (सत्र 2024-27) वोकेशनल ऑनर्स कोर्स (तीन वर्षीय) कोर्स में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण व सीधे नामांकन लेने की तिथि बढ़ा दी गयी है.
रांची (विशेष संवाददाता). रांची वीमेंस कॉलेज में स्नातक (सत्र 2024-27) वोकेशनल ऑनर्स कोर्स (तीन वर्षीय) कोर्स में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण व सीधे नामांकन लेने की तिथि बढ़ा दी गयी है. प्रभारी प्राचार्या डॉ सुप्रिया व ओवर ऑल वोकेशनल को-ऑर्डिनेटर डॉ शालिनी मेहता ने बताया कि बीबीए व बीसीए में नामांकन के लिए फॉर्म साइंस ब्लॉक स्थित काउंटर से पांच जून 2024 तक (दिन के 11 बजे से अपराह्न चार बजे) मिलेगा व जमा होगा. जबकि आइटी, बायोटेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइनिंग तथा सीएनडी में 30 जून 2024 तक सीधे नामांकन लिया जा सकेगा. इंटर में कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त छात्राएं विभाग में आकर सीधे नामांकन ले सकती हैं. फॉर्म का शुल्क सामान्य व ओबीसी छात्राओ के लिए 500 रुपये तथा एसटी/एससी छात्राओं के लिए 400 रुपये निर्धारित किये गये हैं. बीबीए तथा बीसीए की मेरिट लिस्ट सात जून 2024 को जारी किया जायेगा. सभी विषयों में कक्षाएं आरंभ करने की संभावित तिथि एक जुलाई 2024 है. डॉ मेहता ने कहा है कि जिस विभाग में सीटें रिक्त रहेंगी, वहां नामांकन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है