एचइसी के सप्लाई कर्मियों ने निदेशक व महाप्रबंधक को कार्यालय से निकाला
कर्मियों ने कहा कि जब तक सप्लाईकर्मी प्लांट के अंदर नहीं जायेंगे, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
रांची. प्लांटों में प्रवेश देने की मांग को लेकर एचइसी के सप्लाई कर्मियों ने मंगलवार को निदेशक व महाप्रबंधक (जीएम) को कार्य करने नहीं दिया और कार्यालय से बाहर निकाल दिया. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. वहीं, सप्लाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए थे. एचइसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति के बैनर तले सप्लाई कर्मी सुबह 8.30 बजे एचइसी मुख्यालय के समक्ष जुटे और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. समिति के रंथू लोहरा ने कहा कि इस दौरान निदेशक कार्मिक एचइसी मुख्यालय के गेट के पास पहुंचे. उनसे कर्मियों ने कहा कि अब आश्वासन नहीं निर्णय लें कि सप्लाई कर्मी कब प्लांट के अंदर जायेंगे और कार्य करेंगे. रंथू लोहरा ने कहा कि उनके वंशजों ने एचइसी को जमीन दी. एचइसी में 20 वर्षों से सप्लाई कर्मी कार्य कर रहे हैं, लेकिन अब उन्हें सड़क पर छोड़ दिया गया है. जब तक सप्लाई कर्मी प्लांट के अंदर नहीं जायेंगे, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इस पर निदेशक कार्मिक ने कहा कि जल्द निर्णय लिया जायेगा. इसके बाद कर्मी आक्रोशित हो गये और उन्हें वापस जाने को कहा. वहीं, एचइसी मुख्यालय के अंदर एक भी अधिकारी व कर्मी को अंदर जाने नहीं दिया. इसके बाद सप्लाई कर्मी एचएमबीपी एडमिन बिल्डिंग पहुंचे. वहां निदेशक उत्पादन के समक्ष अपनी बातें रखीं और आठ जून तक सप्लाई कर्मियों को प्लांट के अंदर ले जाने के आश्वासन के बारे में पूछा. इस पर उन्होंने कहा कि अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया. इसके बाद कर्मियों ने निदेशक उत्पादन को कार्यालय से बाहर जाने को कहा. कर्मियों के विरोध के कारण वे कार्यालय से बाहर निकल गये. इसके बाद कर्मी महाप्रबंधक संजय सिन्हा के कार्यालय में गये. वे बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. कर्मियों ने उन्हें भी कार्यालय से बाहर निकलने को कहा. इस दौरान कर्मियों ने वहां हंगामा भी किया. मौके पर भवन सिंह, दिलीप सिंह, मनोज पाठक, आरके शर्मा, विजय साहू, प्रमोद कुमार, मुकेश सोनी, शारदा देवी, लाल विकास नाथ शाहदेव, मोइन अंसारी आदि कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है