11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधे घंटे की बारिश के बाद नाली का गंदा पानी व कचरा सड़क पर

प्री मॉनसून की बारिश ने खोली नगर निगम के सफाई अभियान की पोल. हरमू रोड में नाली के काले पानी से होकर गुजरा सीएम का काफिला.

रांची. राजधानी रांची में गुरुवार की शाम को आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई. इस आधे घंटे की बारिश से एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर इस बारिश ने शहर में पिछले दो माह से चल रहे सफाई अभियान की पोल खोल दी. नालियां जाम होने के कारण ज्यादातर सड़कों पर गंदा पानी के साथ कचरा बहने लगा. इससे वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानी हुई. कई सड़कों पर घुटने भर पानी जमा हो गया. इधर, इस प्री माॅनसून की बारिश ने यह बता दिया कि शहर के नाले व नालियों की सफाई के नाम पर नगर निगम ने सिर्फ खानापूर्ति की है. ऐसे में मॉनसून की बारिश में शहर का और बुरा हाल होनेवाला है.

हलधर प्रेस गली में घरों में कैद हो गये लोग

बारिश से कचहरी रोड स्थित हलधर प्रेस गली की स्थिति नारकीय हो गयी. मोहल्ले की सड़क पर तीन फीट तक पानी जमा हो गया. नतीजा सड़क पर खड़े वाहनों के इंजन इसमें डूब गये. बारिश का पानी कई घरों में भी घुस गया. इससे घर में रखे सामान पानी में तैरने लगे. इस दौरान लोग घरों में कैद हो गये थे.

सेवा सदन पथ में आवागमन बंद

बारिश के बाद सेवा सदन पथ पानी से डूब गया. इस कारण एक घंटा तक वाहनों का आवागमन बंद हो गया था. वहीं, दुकानों के साथ-साथ आसपास के घरों में भी गंदा पानी घुस गया.

बड़ा लाल स्ट्रीट

बारिश के बाद अपर बाजार बड़ा लाल स्ट्रीट का भी हाल बेहाल हो गया. पूरी सड़क पर नाली का काला पानी जमा हो गया. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई.

कांटाटोली-बहू बाजार रोड का हाल बेहाल

बारिश के कारण कांटाटोली-बहू बाजार मार्ग में नया टोली के समीप सड़क पर पानी बहने लगा. इस कारण कुछ देर के लिए यहां वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें