Cricket : झारखंड महिला दिव्यांग क्रिकेट टीम भोपाल गयी
झारखंड महिला दिव्यांग क्रिकेट टीम भोपाल गयी
रांची. भोपाल में 4-6 दिसंबर तक पहली बार दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के तत्वावधान में नेशनल महिला दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें भाग लेनेवाली झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम की कमान संयुक्ता एक्का को सौंपी गयी है. टीम में प्रतिमा तिर्की, महिमा उरांव, असुंता टोप्पो, तारा मनी कच्छप, सरिता, सुनीता, जयश्री, निक्की कुमारी शामिल हैं. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड टीम सोमवार को भोपाल रवाना हुई. टीम को झारखंड डिसेबल क्रिकेट एसोसिएशन की सचिव सरिता सिन्हा और मुकेश कंचन ने शुभकामनाएं देकर रवाना किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है