रांची : रिम्स के कोरोना-19 अस्पताल से जारी किये गये वायरल फोटो ने वहां की कुव्यवस्था की पोल खोल दी है. वायरल फोटाे में एक कोरोना संक्रमित को बेड से फर्श पर गिरा दिखाया गया है. वहीं, एक अधेड़ व्यक्ति के नग्न फोटो को भी वायरल किया गया है, उसके बदन पर एक भी वस्त्र नहीं है. वह भी फर्श पर बैठा हुआ है. वहीं, मैसेज द्वारा खाना नहीं दिये जाने की जानकारी भी दी गयी है. सभी तस्वीरें शुक्रवार की दोपहर 12 बजे के करीब रिम्स टास्क फोर्स व प्रबंधन के हाथ लगीं.
तसवीरों को देखने के बाद आनन-फानन मेें मेट्रॉन को बुलाया गया. वार्ड में तैनात नर्स को शो-कॉज जारी किया गया. वहीं, मेडिसिन वार्ड के डॉक्टर को जांच के लिए भेजा गया. जांच करने गयी टीम ने वार्ड में भर्ती अन्य संक्रमितों से पूछताछ की. वार्ड में चार संक्रमित भर्ती हैं, जिसमें एक डॉक्टर के संबंधी हैं. पूछताछ के बाद मामले की जानकारी डॉक्टर ने टास्क फोर्स व प्रबंधन को दी. यह बताया गया कि जो व्यक्ति फर्श पर गिरा दिख रहा है, वह दिव्यांग है. उसका पैर काम नहीं करता है.
वहीं, फर्श पर बैठा व्यक्ति लावारिस है और मानसिक रूप से बीमार भी है. फोटो वायरल करनेवाले पर प्रबंधन की टेढ़ी नजर रिम्स के कोविड-19 अस्पताल की कुव्यवस्था की फोटो वायरल करनेवाले संक्रमित व्यक्ति पर रिम्स प्रबंधन की नजर टेढ़ी है. सूत्रों की मानें, तो कुव्यवस्था की फोटो वायरल करनेवाले को कोविड एक्ट की तरह कार्रवाई करने की हिदायत भी दी गयी है.
वहीं, पूरे मामले की जानकारी जिला प्रशासन को करा दी गयी है. कोट:: वायरल फोटो टास्क फोर्स के डॉक्टर व रिम्स प्रबंधन को जैसे ही मिली, मेट्रॉन को बुला कर नर्स को शोकॉज जारी किया गया है. जिला प्रशासन को भी अवगत कराया गया है. डाॅक्टर द्वारा वार्ड में जाकर पूछताछ की गयी है. खाना नहीं देने का आरोप निराधार लगता है. सोचने वाली बात है कि चार संक्रमित में दो को खाना मिलेगा और अन्य को छोड़ दिया जायेगा. -डॉ प्रभात कुमार, चेयरमैन, टास्क फोर्स
Post by : Pritish Sahay