Diseble cricket: झारखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम को मिली राष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने की पात्रता

भिलाइ में डीडीसी द्वारा आयोजित क्वालीफाइ मैच में झारखंड ने उत्तराखंड को 50 रन से हराया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:37 PM

रांची. भिलाइ में डीडीसी द्वारा आयोजित क्वालीफाइ मैच में झारखंड ने उत्तराखंड को 50 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम ने 115 रन बनाये. कप्तान मनीष ने 54 व विकास यादव ने 36 रन बनाये और तीन विकेट लिये. जवाब में उत्तराखंड की टीम 65 रन ही बना पायी. इस जीत के साथ झारखंड टीम राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने की पात्रता भी हासिल कर ली. अब टीम 12 अक्तूबर को उदयपुर में होने वाले नेशनल टूर्नामेंट में शामिल होगी. टीम के जीत पर संस्था के अध्यख जितेंद्र सिंह, डीडीसी के राष्ट्रीय सचिव रविकांत चौहान, अर्चित आनंद, आफताब आलम सहित अन्य ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version