करना चाहते हैं खरीदारी तो रांची के बड़े शोरूम पर चल रहा डिस्काउंट ऑफर, जानें किस ब्रांड में मिल रही कितनी छूट
हर किसी को मॉनसून सेल का इंतजार रहता है. युवा हों या ऑफिस गोइंग लोग अपनी जरूरत के अनुसार खरीदारी करते हैं. यही ऐसा मौका होता है, जब आप अपने मनपसंद कपड़ों की खरीदारी अधिक कर पाते हैं
अगर आप खुद के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के लिए कपड़ों की खरीदारी करना चाहते हैं, तो यह अच्छा मौका है. बाजार में हर छोटे और बड़े शोरूम में मॉनसून सेल की बौछार चल रही है. ग्राहकों को अलग-अलग ऑफर दिये जा रहे हैं. ब्रांडेड में पुरुषों, महिलाओं और छोटे-छोटे बच्चों के लिए खास ऑफर है. ब्रांडेड कंपनियां एक कपड़े की खरीदारी पर 30 प्रतिशत, दो पर 40 प्रतिशत, तो कहीं फ्लैट 50 प्रतिशत तक की छूट दे रही हैं.
लोगों को रहता है इंतजार : हर किसी को मॉनसून सेल का इंतजार रहता है. युवा हों या ऑफिस गोइंग लोग अपनी जरूरत के अनुसार खरीदारी करते हैं. उनका कहना है कि यही ऐसा मौका होता है, जब आप अपने मनपसंद कपड़ों की खरीदारी अधिक कर पाते हैं. बाजार में ब्लैकबेरी, वैन ह्रूसन, लुइस फिलिप से लेकर डब्ल्यू, ऑरेलिया, एंड आदि ब्रांडों पर कंपनियां छूट दे रही हैं.
यहां जानिए किसी ब्रांड में कितनी छूट
वैन ह्रूसन : एक कपड़े की खरीदारी पर 30, दो पर 40 प्रतिशत
एलेन सोली : एक पर 30, दो पर 40 प्रतिशत या दो की खरीदारी पर दो फ्री
लुइस फिलिप : एक पर 30 और दो पर 40 प्रतिशत
ब्लैकबेरी : दो कपड़े की खरीदारी पर 40 प्रतिशत
टर्टल : एक पर 30 और दो की खरीदारी पर दो फ्री
ऐरो : एक पर 30, दो पर 40 और तीन की खरीदारी पर 50%
लिवाइस : दो की खरीदारी पर 50 प्रतिशत
रेमंड, पार्क्स, कलर प्लस और पार्क एवेन्यू : एक पर 25 प्रतिशत और दो पर 40 प्रतिशत
पेपे : एक पर 30 और दो पर 40 प्रतिशत
जैक एंड जॉन्स : एक पर 30 और दो पर 50 प्रतिशत
मुफ्ती : फ्लैट 50 प्रतिशत
किलर : एक की खरीदारी पर 40 और दो पर 50 प्रतिशत
यूएस पोलो : एक पर 30, दो पर 40 प्रतिशत और दो कपड़ों की खरीदारी पर दो फ्री
स्पाइकर : एक पर 40 और दो पर 50 प्रतिशत छूट
टॉमी हिलफिगर : दो पर 40 और तीन पर 50 प्रतिशत
डब्ल्यू : एक पर 30 और
दो पर 40 प्रतिशत
ऑरेलिया : एक पर 30 और दो पर 40 प्रतिशत
ग्लोबल देसी : फ्लैट 50%
वेरोमोडा : दो की खरीदारी पर 50 प्रतिशत
एंड : फ्लैट 50 प्रतिशत
जिनी एंड जॉनी : एक पर 30, दो पर 40 और तीन की खरीदारी पर 50 प्रतिशत छूट
नोट : ऑफर में बदलाव संभव है