18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : सिरमटोली सरना स्थल को बचाने पर हुई चर्चा

केंद्रीय सरना समिति व सामाजिक संगठनों की हुई बैठक

रांची. सिरमटोली स्थित सरना स्थल में मंगलवार को केंद्रीय सरना समिति व सामाजिक संगठनों की बैठक हुई. बैठक में सरना स्थल पर हो रहे सरकारी अतिक्रमण पर आक्रोश जताया गया. लोगों ने कहा कि फ्लाइओवर बनाने के बहाने पथ निर्माण विभाग आदिवासी समाज की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा रहा है. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि जिस वक्त फ्लाइओवर निर्माण के लिए नक्शा बना था, उसी वक्त इंजीनियर को सरना स्थल और सरहुल पूजा का मुख्य केंद्र होने की जानकारी दी गयी थी. उन्हें बताया गया था कि सरहुल पर यहां लाखों लोग जुटते हैं. बावजूद इंजीनियरों ने फ्लाइओवर निर्माण के नाम पर 10 फीट पूजा स्थल की जमीन की भी मांग की है. लेकिन आदिवासी समाज किसी भी हालत में जमीन नहीं देगा. उन्होंने कहा कि जब भी कहीं सड़क निर्माण होता है तब धार्मिक स्थलों को ध्यान में रखा जाता है और यह कोशिश की जाती है कि धार्मिक स्थल को किसी भी तरह की क्षति न पहुंचे. वर्तमान में सिरमटोली सरना स्थल की जमीन को सड़क चौड़ीकरण के नाम पर विभाग द्वारा अधिग्रहित किया जाना गलत है. अन्य वक्ताओं ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन तेज किया जायेगा. बैठक में रूपचंद तिर्की, नसीम प्रकाश हंस, झरिया उरांव, रोहित हंस, रोशन हंस, रंजन मुंडा, बिरसा मुंडा, अजित उरांव, कृष्णा मुंडा, गेहना कच्छप, सुभानी तिग्गा, सन्नी मिंज आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें