Ranchi News : रिम्स में स्पेशल पेड ओपीडी शुरू करने पर हो रहा मंथन

प्रभारी निदेशक ने सभी विभागाध्यक्षों से स्पेशल पेड ओपीडी शुरू करने को लेकर मांगा सुझाव. शासी परिषद की 59वीं बैठक में लिया गया है फैसला, स्वास्थ्य विभाग के पास भेजी गयी फाइल.

By RAJIV KUMAR | April 20, 2025 8:11 PM

रांची.

रिम्स में स्पेशल पेड ओपीडी (एक घंटा) शुरू करने पर मंथन शुरू हो गया है. प्रभारी निदेशक डॉ शशिबाला सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों से पूछा है कि स्पेशल पेड ओपीडी कैसे शुरू किया जा सकता है. ओपीडी के लिए फीस कितनी होनी चाहिए. कौन-कौन से विभाग का स्पेशल ओपीडी शुरू किया जाये. अगर ओपीडी शुरू किया जायेगा, तो इसके लिए डॉक्टरों की अलग टीम हो या फिर निर्धारित शेड्यूल के डॉक्टरों का समय बढ़ाया जाये. विभागाध्यक्षों से शीघ्र पर अपनी राय देने को कहा गया है.

यहां बता दें कि रिम्स शासी परिषद की 59वीं बैठक में स्पेशल पेड ओपीडी को शुरू करने का प्रस्ताव आया था. इस पर सहमति भी बन गयी है. अब जीबी के निर्णय पर अंतिम मुहर के लिए पूरे प्रस्ताव को स्वास्थ्य विभाग के पास भेजा गया है. वहां से फाइल जीबी के अध्यक्ष सह स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के पास जायेगी. वहां से हस्ताक्षर के बाद फाइल रिम्स के पास लौट आयेगी. इसके बाद इसे लागू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है