आर्थिक विकास में एमएसएमइ के योगदान पर विमर्श
आरबीआइ ने एमएसएमइ शाखाओं के अधिकारियों के साथ नीतियों को लागू करने में आ रही समस्याओं पर चर्चा की.
रांची. आरबीआइ ने एमएसएमइ शाखाओं के अधिकारियों के साथ नीतियों को लागू करने में आ रही समस्याओं पर चर्चा की. रामगढ़ में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में राज्य में उपस्थित प्रमुख बैंकों एवं लघु वित्त बैंकों के 34 अधिकारी शामिल हुए. आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में एमएसएमइ क्षेत्र के योगदान, पर्याप्त ऋण प्रवाह की आवश्यकता और जरूरतमंद इकाइयों को हो रही समस्याओं को सुना. उन्होंने बैंकर्स को उद्यमियों के प्रति संवेदनशील होने के साथ ही उन्हें समय पर आवश्यक सहायता देने की सलाह दी. कार्यक्रम में आरबीआइ, सिडबी, एमएसएमइ, डीएफओ, एक्सआइएसएस, एसबीआइ आदि के वरीय अधिकारियों ने एमएसएमइ से संबंधित विषयों पर सत्र लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है