ranchi news : बाबूलाल मरांडी ने कहा, परीक्षा के लिए कभी तनाव नहीं लें, सिर्फ पढ़ाई को नियमित करें

ranchi news : भाजपा सांसद आदित्य साहू ने गुरुवार को कैंब्रियन पब्लिक स्कूल काठीटांड़ में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया. इस अवसर पर आलेख लेखन और चित्रांकन प्रतियोगिता हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 12:10 AM

रांची. भाजपा सांसद आदित्य साहू ने गुरुवार को कैंब्रियन पब्लिक स्कूल काठीटांड़ में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया. इस अवसर पर आलेख लेखन और चित्रांकन प्रतियोगिता हुई, जिसमें छठी से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए. मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जीवन में परीक्षाओं का महत्व है. परीक्षा मनुष्य को ताकतवर बनाती है, कमजोर नहीं.

परीक्षा के लिए कभी तनाव न लें

उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए कभी तनाव न लें. सिर्फ नियमित पढ़ाई करें. सांसद आदित्य साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह प्रयास करोड़ों बच्चों को प्रेरित कर रहा है. उनमें आत्म विश्वास भर रहा है. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि कक्षा में नियमित रहनेवाले विद्यार्थियों को परीक्षा से भय नहीं होता. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक परमा सिंह, शिवपूजन पाठक, विनय महतो धीरज, नरेंद्र सिंह, अनिल टाइगर, प्रीतम साहू, सुधाकर चौबे, संजीव तिवारी, अमरनाथ चौधरी, मानकी राजेंद्र शाही, शैलेंद्र मिश्रा, मनोज गुप्ता, परमेश्वर गोप, सुबोध साहू, स्कूल के प्राचार्य विरेंद्र कुमार यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version