‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन का ऐसे मनाया गया जन्मदिन, 81 पौंड का काटा गया केक, देखें Video और फोटो
Shibu Soren: दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्मदिन धूमधाम से रांची स्थित मोरहाबादी आवास पर मनाया गया. मौके पर हेमंत सोरेन ने 81 पौंड का केक काटा.
रांची : झारखंड अलग राज्य आंदोलन के अगुवा, झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन का शनिवार को जन्मदिन उनके रांची स्थित आवास पर धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर भारी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. मोरहाबादी स्थित आवास पर 81 पौंड का केक काटा गया. समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन समेत राज्य के तमाम मंत्री और विधायक शामिल हुए.
हेमंत सोरेन ने पहले लिया आशीर्वाद फिर काटा केक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद पत्नी कल्पना सोरेन के साथ कार ड्राइव कर शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया. थोड़ी देर बातचीत करने के बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं संग केक काटा. मौके पर उनके भाई बसंत सोरेन, पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, प्रवक्ता मनोज पांडे समेत कई लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: रघुवर दास ने शिबू सोरेन और उनकी पत्नी से लिया आशीर्वाद, ऐसे मिले झारखंड के 2 पूर्व मुख्यमंत्री
क्या बोले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
शिबू सोरेन के जन्मदिन सेलिब्रेट करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनके आवास से निकले और मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज झारखंड के निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्मदिन है. आज का दिन बहुत ही खास है. वे 82 वर्ष के आयु में कदम रख रहे हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में एक उत्साह देखने को मिल रहा है. हम उनके लंबी उम्र की कामना करते हैं और ढेरों बधाईयां देते हैं.
नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का भी किया गया आयोजन
बता दें कि झामुमो कार्यकर्ताओं ने शिबू सोरेन के जन्मदिन के मौके पर नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का भा आयोजन किया. साथ ही जरूरतमंदों के बीच फल और कंबल बांटे गये.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी की शिबू सोरेन से मुलाकात
बता दें कि शिबू सोरेन के जन्मदिन पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी उनसे मुलाकात और जन्मदिन की बधाई दी. मौके पर उन्होंने शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन का आशीर्वाद भी लिया. जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा किया. इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.