Ranchi News : एचइसी परिसर में प्रस्तावित होटल की जमीन पर विस्थापितों ने गाड़ा झंडा
Ranchi News : हटिया विस्थापित परिवार समिति के अध्यक्ष पंकज शाहदेव के नेतृत्व में कुटे व आसपास गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को एचइसी परिसर में प्रस्तावित होटल की जमीन पर झंडा गाड़ दिया.
रांची. हटिया विस्थापित परिवार समिति के अध्यक्ष पंकज शाहदेव के नेतृत्व में कुटे व आसपास गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को एचइसी परिसर में प्रस्तावित होटल की जमीन पर झंडा गाड़ दिया. सीआरपीएफ व सीआइएसएफ कैंप के बगल वाली जमीन पर भी झंडा गाड़ा गया. पंकज ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार को संदेश देना है कि भविष्य में विस्थापितों की अनदेखी न की जाये. उन्होंने कहा कि पूर्व में सरकार ने पांच गांव कुटे, आनी, मुड़मा, तिरिल और लाबेद की 2342 एकड़ जमीन का मुआवजा देने सहित आवास और रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन, सरकार धीरे-धीरे अपनी सारी योजनाओं को विस्थापितों की जमीन पर स्थापित करती जा रही है और विस्थापितों को मुआवजा के नाम पर कुछ भी नहीं दिया गया. विस्थापित परिवार के सदस्य को न रोजगार दिया गया और न ही आवास. जबकि, आवास बनकर तैयार है. लेकिन, आवंटन नहीं होने से यह जर्जर होता जा रहा है. उन्होंने विस्थापितों से एकसाथ मिलकर आंदोलन तेज करने की बात कही.
नौ सितंबर को प्रदर्शन करेंगे विस्थापित
विस्थापितों नौ सितंबर को रोजगार को लेकर आइआइएम गेट के सामने धरना-प्रदर्शन करेंगे. 22 सितंबर को विस्थापित बनाये गये आवास में स्वत: प्रवेश करेंगे. श्री शाहदेव ने कहा कि लोगों ने पांच वर्षों तक सरकार का इंतजार किया. सरकार या तो आवास आवंटित करे या गांव को स्थायी करने का नोटिफिकेशन जारी करे. मौके पर कलाम आजाद, महावीर मुंडा, मेघनाथ महतो, विनय उरांव, बीजू महतो, अख्तर हुसैन, जयप्रकाश साहू, नरमी गाड़ी, पूनम देवी, दानी तिर्की, प्रतिमा तिर्की, शोमारी मुंडा ,जोसेफ तिर्की, महावीर नायक, रामेश्वर नाथ शाहदेव, दिनेश लाल गुप्ता, रामेश्वर सिंह, अजीत मुंडा, रामेश्वर महतो, विनोद लोहार, मनोज बैठा, तरुण शाहदेव, विजय सिंह, अजीत शाहदेव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है