रांची : राज्य के 12 अंचलाधिकारियों (सीओ) की आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी है. साथ ही रांची और देवघर के अवर निबंधन पदाधिकारियों की संपत्ति की जांच करने की भी मांग की गयी है. प्रार्थी नगड़ी निवासी शिव शंकर शर्मा की अोर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने याचिका दायर की है. प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि सरकारी जमीन, जुमार नदी की जमीन, पुगड़ू माैजा की जमीन, पुंदाग माैजा की जमीन, बजरा माैजा के खाता नंबर-119 की जमीन, जंगल-झाड़ी की जमीन व कैसरे-ए-हिंद की जमीन की खरीद-बिक्री की गयी है.
आरोप है कि एक तत्कालीन डीसी ने भी आदिवासी जमीन खरीदी है. दाखिल-खारिज कर अधिकारियों ने संपत्ति अर्जित की है. याचिका में नामकुम, रातू, कांके, हेसल, अोरमांझी, नगड़ी, रांची शहर, चास, चंदन क्यारी, गिरिडीह, सरिया, खूंटी के सीओ के अलावा रांची व देवघर के अवर निबंधन पदाधिकारियों की आय से अधिक संपत्ति की जांच एसीबी, आयकर विभाग व प्रवर्तन निदेशालय से कराने की मांग की गयी है.
Posted By : Sameer Oraon