9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MGNREGA Scam In Jharkhand : झारखंड में मनरेगा की विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी, 48 करोड़ की वित्तीय हुई गड़बड़ी लेकिन वसूली सिर्फ 97 लाख

MGNREGA Scam In Jharkhand, MGNREGA Scam Latest News: सोशल ऑडिट के दौरान मनरेगा की विभिन्न योजनाओं में बड़ी संख्या में गड़बड़ी के मामले सामने आये हैं. सभी मामले वर्ष 2017 से 2021 के बीच के हैं तथा इनमें कुल 48,04,82,169 रुपये की रकम शामिल है. वित्तीय गड़बड़ी के इन सभी मामले में वसूली का आदेश दिया गया था.

MANREGA Jharkhand News, Latest mgnrega Scam in Jharkhand, रांची न्यूज़: सोशल ऑडिट के दौरान मनरेगा की विभिन्न योजनाओं में बड़ी संख्या में गड़बड़ी के मामले सामने आये हैं. सभी मामले वर्ष 2017 से 2021 के बीच के हैं तथा इनमें कुल 48,04,82,169 रुपये की रकम शामिल है. वित्तीय गड़बड़ी के इन सभी मामले में वसूली का आदेश दिया गया था.

इसके बाद सभी जिलों को मिला कर सिर्फ 97,68,251 रुपये की वसूली हो सकी है, जो कुल रकम की महज दो फीसदी है. कम वसूली को ग्रामीण विकास सचिव आराधना पटनायक ने गंभीरता से लेते हुए सभी उपायुक्तों को इससे अवगत कराया है. उपायुक्तों से कहा गया है कि यह अत्यंत ही चिंता का विषय है. झारखंड में मनरेगा की विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी से जुड़ी हर Jharkhand News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

पलामू में सर्वाधिक गड़बड़ी : जानकारी के मुताबिक पलामू जिले में सर्वाधिक 6,37,03,910 और गढ़वा में 5,93,14,201 रुपये की वित्तीय गड़बड़ी पायी गयी. जवहीं पलामू जिले में 0.2 फीसदी और गढ़वा जिले में 3.0 फीसदी वसूली हुई है. 15 जिलों में एक फीसदी राशि की भी वसूली नहीं हुई है. सर्वाधिक वसूली रांची (14.8 फीसदी) व हजारीबाग जिले (10.1 फीसदी) में हुई है.

Jharkhand MGNREGA Scam News: किस तरह की गड़बड़ी हुई

मनरेगा की छोटी-छोटी योजनाअों में गड़बड़ी की गयी है. इनमें मजदूरों की जगह जेसीबी व अन्य मशीन से एक चौथाई राशि में ही काम करा लिया जा रहा है. वहीं इनमें मजदूरों के फर्जी नाम दिखा दिये गये. पशु शेड व कुआं निर्माण जैसी योजनाअों में भी सामग्री खरीद में गड़बड़ी की गयी. वेंडर को भुगतान करने का खेल हुआ है. वहीं लाभुकों को आधा-अधूरे पैसे दिये गये. कुछ ऐसे भी मामले हैं, जिसमें काम नहीं हुआ, लेकिन राशि निकाली ली गयी.

Jharkhand MGNREGA Scam Report: जिलावार वित्तीय गड़बड़ी और वसूली की रिपोर्ट

जिला गड़बड़ी की रकम वसूली

रांची 2,10,94,686 31,15,393

हजारीबाग 2,09,06,766 21,02,955

सरायकेला 50,49,406 3,27,365

सिमडेगा 25,82,748 1,33,533

पाकुड़ 1,66,73,728 7,52,210

गढ़वा 5,93,14,201 8,08,872

चतरा 1,44,49,021 4,37,410

पू सिंहभूम 39,75,277 52,142

लातेहार 1,31,39,666 1,53,846

रामगढ़ 3,53,60,641 2,59,270

गोड्डा 2,85,32,120 1,26,735

देवघर 1,04,35,859 42,850

जिला गड़बड़ी की रकम वसूली

जिला गड़बड़ी की रकम वसूली

साहेबगंज 2,87,01,455 80,984

गिरिडीह 3,48,12,440 94,515

धनबाद 2,88,02,839 63,694

गुमला 85,36,138 18,120

पलामू 6,37,03,910 1,25,390

कोडरमा 59,05,452 9,297

प सिंहभूम 3,13,72,167 47,948

बोकारो 88,31,452 7,014

जामताड़ा 83,86,393 4,500

दुमका 2,36,39,818 4,008

लोहरदगा 18,60,055 200

खूंटी 44,15,931 00

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें