Ranchi news : चीनी और नमक का वितरण समय से करें : डीएसओ

डीएसओ ने तमाड़ और बुंडू में गोदामों व पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान गोदाम के भंडारण और आगत पंजी का भी मिलान किया गया. खाद्यान्न की मात्रा संतोषजनक पायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 12:32 AM

रांची. जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने गुरुवार को तमाड़ और बुंडू प्रखंड में गोदामों और पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान गोदाम में चीनी और नमक का भंडारण मिला. डीएसओ ने सहायक गोदाम प्रबंधक को नमक व चीनी का वितरण समय से कराने का निर्देश दिया. इस दौरान गोदाम के भंडारण और आगत पंजी का भी मिलान किया गया. खाद्यान्न की मात्रा संतोषजनक पायी गयी. इसके बाद डिलिवरी अभिकर्ता के वाहनों की जांच की गयी, जिसमें वाहन में जीपीएस लगा हुआ पाया गया. हालांकि, रिचार्ज नहीं होने के कारण वह काम नहीं कर रहा था. एक वाहन में प्रिंटेड बैनर और वाहन के अगल-बगल बड़े अक्षरों में उससे संबंधित जानकारी लिखी हुई नहीं मिली. इसके बाद डीएसओ ने सख्त चेतावनी दी.

खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पर पांच डीलरों को शोकॉज

रांची. खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की शिकायत पर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी मोनी कुमारी ने गुरुवार को जनवितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दुकानदार विनोद कुमार सिंह (अनुज्ञप्ति सं-119/87), कलावती देवी (अनुज्ञप्ति सं-02/17) शकुंतला देवी (अनुज्ञप्ति सं-46/2018), पंकज कुमार (अनुज्ञप्ति सं-34/2018) और प्रदीप कुमार शर्मा (अनुज्ञप्ति सं-25/2018) को शोकॉज जारी किया गया. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि वार्ड संख्या दो की जन वितरण प्रणाली दुकानों में वेइंग मशीन पर अलग से वजन (बटखरा) रखकर लाभुकों को कम खाद्यान्न दिया जा रहा था. किसी को सिर्फ गेहूं, तो किसी को सिर्फ चावल देने की शिकायत भी मिल रही थी. वहीं, पीडीएस दुकानों के बंद होने की भी शिकायत मिल रही थी. निरीक्षण के दौरान दोनों शिकायतों की पुष्टि हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version