मैक्लुस्कीगंज.
खलारी प्रखंड अंतर्गत लपरा पंचायत सचिवालय परिसर में कृषि उद्यान विभाग के सौजन्य से 105 किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया. मुखिया पुतुल देवी व उक्त विभाग के किसान मित्र राजेन्द्र महतो ने पंचायत क्षेत्र लपरा, नावाडीह, जोभिया, हेसालौंग अन्य जगहों से आये 105 किसानों के बीच टमाटर, लौकी, नेनुआ, बैंगन, खीरा सहित अन्य (ग्रीष्मकालीन सब्जियों) सब्जियों के बीज का वितरण किया. मुखिया पुतुल देवी ने कहा कि उन्नत खेती कर किसान भाइयों की आय बढ़ाने व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बीज को तैयार किया गया है. मौके पर बिटीटी जयवीर यादव, राजेश मुंडा, हरि मुंडा, हरि उरांव, रामलखन भगत, सुनीता, देवी, अशोक मुंडा, तेजमुनि देवी, राम सागर प्रसाद साहू, रामजतन साहू, मदन साहू, रमेश महतो, राकेश, बुधराम उरांव, बूटन मुंडा, सूरज मुंडा सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है