11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : जुलाई के अंत में भी राजधानी रांची के 131 मोहल्लों में टैंकरों से बांटा जा रहा है पानी

पिछले साल इस समय सिर्फ 40 जगहों पर टैंकरों से बांटा जा रहा था पानी. वाटर लेवल नीचे रहने से शहर के कई मोहल्लों में अब भी बोरिंग से नहीं आ रहा पानी.

रांची. जुलाई माह खत्म होने को है. वहीं, मॉनसून की बारिश भी हो रही है. इसके बावजूद राजधानी के कई मोहल्ले ऐसे हैं, जहां का वाटर लेवल ऊपर नहीं आया है. यही वजह है कि इन मोहल्लों में अब भी बोरिंग से पानी नहीं आ रहा है. अब भी शहर के 131 स्थानों पर नगर निगम के टैंकरों से दिन में दो बार पानी की आपूर्ति की जा रही है. जबकि, वर्ष 2023 में इस समय तक शहर में सिर्फ 40 जगहों पर टैंकर से जलापूर्ति की जाती थी. उसमें ज्यादातर टैंकर पानी लेकर वापस आ जाते थे.

इन जगहों पर टैंकर से की जा रही है जलापूर्ति

शिवपुरी, बढ़ई मोहल्ला, कटहल कोचा, शिवाजी लेन, किशोरगंज, इरगू टोली, स्वर्णजयंती नगर, बनहोरा, माली टोला हिंदपीढ़ी, इलाही नगर, तेतर टोली, साहु मोहल्ला, सिंदवार टोली, करम चौक, विद्यानगर रोड नंबर एक व दो, रामनगर, यमुना नगर रोड नंबर पांच, छह व सात, पंचमुखी मंदिर धुर्वा, इरगू टोली, पत्थलकुदवा, लक्ष्मी नगर, कुम्हार टोली, आजाद बस्ती, जगन्नाथपुर नीचे टोला, जगन्नाथपुर बस्ती, सखुआ बगान, देवी मंडप तुपुदाना, नाला रोड, हरिओम नगर, जेपी मार्केट, पोखरटोली आदि जगहों पर प्रतिदिन टैंकर से पानी बांटा जा रहा है.

हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत

अगर आपके मोहल्ले में भी पेयजल को लेकर किसी प्रकार की परेशानी है, तो आप नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 9431104429 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर निगम संबंधित मोहल्ले में टैंकर से पानी की आपूर्ति शुरू करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें