Loading election data...

ये हैं झारखंड के सभी 24 जिलों के इंटर आर्ट्स और कॉमर्स के टॉपर, मेधावी स्टूडेंट्स की पूरी लिस्ट यहां देखें

झारखंड बोर्ड के इंटर कॉमर्स और आर्ट्स में बेटियों ने कमाल कर दिया. दोनों ही संकायों में बेटियां न केवल अव्वल आयीं, बल्कि बेटों से बेहतर रिजल्ट भी दिया. झारखंड के किस जिले में किस संकाय में किसने टॉप किया, पूरी लिस्ट यहां देखें.

By Mithilesh Jha | May 31, 2023 5:43 PM

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी करने के एक सप्ताह बाद इंटर आर्ट्स और कॉमर्स के भी रिजल्ट जारी कर दिये. इंटर आर्ट्स और कॉमर्स दोनों में बेटियों ने बाजी मारी है. आर्ट्स में धनबाद जिले के कतरासगढ़ की कशिश परवीन ने पूरे राज्य में टॉप किया है, तो कॉमर्स में रांची की सृष्टि कुमारी स्टेट टॉपर बनी है.

इंटर आर्ट्स में टॉप-10 में 16 लड़कियां

इंटर आर्ट्स में टॉप-10 में कुल 22 स्टूडेंट्स ने जगह बनायी, जिसमें 16 लड़कियां हैं. रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज के 6 स्टूडेंट्स ने टॉप-10 में अपना स्थान सुनिश्चित किया. इंटर कॉमर्स में टॉप-10 में 24 स्टूडेंट्स हैं, जिसमें 22 लड़कियां हैं. उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची की सबसे ज्यादा 15 छात्राओं को टॉप-10 में जगह मिली है.

इंटर कॉमर्स में ये हैं झारखंड के जिला टॉपर्स
जिला छात्र का नाम स्कूल/कॉलेज का नाम प्राप्तांक
रांची सृष्टि कर्मकार उर्सुलाईन इंटर कॉलेज रांची 480
कोडरमा रिया केसरी आरएलएसवाई इंटर कॉलेज 475
बोकारो प्रिंस कुमार बोकारो स्टील सिटी कॉलेज 474
पाकुड़ प्रिया कुमारी भगत जिदातो इंटर कॉलेज पाकुड़ 472
हजारीबाग रोजी रेहाना इंटर साइंस कॉलेज 466
स्मिता कुमारी प्लस टू हाइस्कूल बरही 466
पश्चिमी सिंहभूम आशीष साव “संत जेवियर्स इंटर कॉलेज लुपुंगगुट्टू” 459
दुमका खुशी शर्मा प्लस 2 जिला स्कूल दुमका 458
गुमला स्नेहा सोनी संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला 458
चतरा रागिनी कुमारी राज्य संपोषित उवि चतरा 455
लातेहार दिलीप कुमार भोक्ता इंटर कॉलेज बालूमाथ 449
पूर्वी सिंहभूम सुमित कुमार बोस श्यामा प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज 447
गढ़वा खुशबू पाठक सूरत पांडेय इंटर कॉलेज 446
रामगढ़ रिया कुमारी राधा गोविंद इंटर कॉलेज 441
जामताड़ा गौरव साव रा प्लस 2 उच्च विद्यालय मिहिजाम 441
देवघर रिशु कुमार एएस कॉलेज देवघर 438
सिमडेगा महीम जफर सेंट मेरीज इंटर कॉलेज सामटोली 429
सरायकेला खरसावां अंकिता सिंह श्री राम इंटर कॉलेज आदित्यपुर 427
साहिबगंज सुमित मिश्रा प्लस टू जेके हाई स्कूल राजमहल 426
गिरिडीह पवन कुमार प्लस टू प्रोजेक्ट हाई स्कूल पिहरा गावां 440
गोड्डा जयगोविंद 411
पलामू अंकिता शुक्ला गिरवर प्लस 2 हाई स्कूल
धनबाद आयुषी अग्रवाल एसएसएनएम इंटर कॉलेज सिजुआ
खू्ंटी सलीमा परवीन “श्री हरि प्लस 2 उच्च विद्यालय तोरपा”
लोहरदगा

कतरास की कशिश परवीन ने आर्ट्स में किया टॉप

कतरासगढ़ के डीएवी प्लस 2 स्कूल की कशिश परवीन ने 469 अंक लाकर स्टेट में टॉप किया है. दूसरे नंबर पर दीक्षा साहू रही, जो एमएलए इंटर महिला कॉलेज लोहरदगा की स्टूडेंट है. दीक्षा को 465 अंक मिले हैं. उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची की सृष्टि कुमारी को कॉमर्स में यानी आइकॉम में सबसे ज्यादा 480 अंक मिले हैं.

इंटर आर्ट्स में ये हैं झारखंड के जिला टॉपर्स
जिला छात्र का नाम स्कूल/कॉलेज का नाम प्राप्तांक
धनबाद कशिश परवीन डीएवी प्लस 2 हाई स्कूल कतरासगढ़ 469
लोहरदगा दीक्षा साहू मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला इंटर महाविद्यालय 465
रांची सुधांशु कुमार संत जेवियर्स इंटर कॉलेज 464
पलामू विकास कुमार आरके प्लस 2 हाई स्कूल लेस्लीगंज 459
हजारीबाग सावली कुमारी आरएन प्लस 2 उच्च विद्यालय पदमा 458
देवघर खुशी कुमारी आरबीजेपीएस प्लस 2 बभनगामा 458
गुमला टीना कुमारी अपग्रेड प्लस टू कंदर्प उवि पालकोट 458
गोड्डा बिट्टू राजा वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय 457
सरायकेला-खरसावां तुषार अग्रवाल एससी रेलवे इंटर कॉलेज सीनी 454
पश्चिमी सिंहभूम आकाश भुइयां आरटीसी इंटर कॉलेज उंधन मनोहरपुर 439
पूर्वी सिंहभूम पूजा मार्डी श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटरमीडिएट कॉलेज 452
गिरिडीह नवडीहा कुमारी प्लस टू नवडीहा हाई स्कूल नवडीहा 454
कोडरमा अंजली कुमारी आरएलएसवाई कॉलेज झुमरीतिलैया 454
चतरा छवि रानी पत्थलगड्डा प्लस टू जनता हाई स्कूल पत्थलगड्डा 452
लातेहार मंजू कुमारी प्लस टू उच्च हाई स्कूल गारू 451
पाकुड़ शिखा लाला जिदातो इंटर कॉलेज पाकुड़ 449
दुमका फौजिया आमना प्लस 2 जिला स्कूल दुमका 447
जामताड़ा अनुराग कुमार सिंह रा प्लस 2 उच्च विद्यालय मिहिजाम 447
बोकारो खुशी कुमारी एमएम इंटर कॉलेज बिजुलिया 447
साहिबगंज निखिल कुमार गुप्ता उच्च विद्यालय कोदरजन्ना 446
रामगढ़ रुद्राक्ष कुमार सिंह जेएम कॉलेज भुरकुंडा 445
सिमडेगा निशि प्रियंका केरकेट्टा उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज 436
गढ़वा पूजा सोनी आरके प्लस 2 हाई स्कूल 436
खूंटी

आर्ट्स, कॉमर्स दोनों में छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर

आर्ट्स और कॉमर्स दोनों में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. छात्रों की तुलना में छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा है. इंटर आर्ट्स में 89.87 फीसदी छात्र और 96.58 फीसदी छात्राएं सफल हुईं हैं. वहीं कॉमर्स में 87.01 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं और 90.81 फीसदी छात्राएं सफल घोषित की गयीं हैं.

Also Read: JAC 12th Arts Result 2023: इंटर आर्ट्स में झारखंड की छात्राओं ने मारी बाजी, 95.97 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास

आर्ट्स में हजारीबाग, कॉमर्स में जामताड़ा जिला अव्वल

आर्ट्स में हजारीबाग, कॉमर्स में जामताड़ा जिला अव्वल रहा. हजारीबाग का रिजल्ट 98.47 फीसदी रहा, जबकि जामताड़ा का रिजल्ट 97.36 फीसदी. आर्ट्स में पाकुड़ और कॉमर्स में सरायकेला-खरसावां जिले का रिजल्ट सबसे कम रहा.

Next Article

Exit mobile version