एक सप्ताह बाद भी नहीं बना बिरगोड़ा नदी का डायवर्सन

बिरगोड़ा नदी में एक सप्ताह पूर्व बारिश से बहे डायवर्सन की मरम्मत के लिए संवेदक और विभाग की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 6:53 PM
an image

मांडर. बिरगोड़ा नदी में एक सप्ताह पूर्व बारिश से बहे डायवर्सन की मरम्मत के लिए संवेदक और विभाग की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. इससे नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को पूर्व डीडीसी डॉ परमेश्वर भगत के नेतृत्व में मांडर सीओ को ज्ञापन सौंपा. कहा कि 30 जुलाई को डायवर्सन बहने के बाद से टांगरबसली-डुमरी मुख्य पथ पर आवागमन पूरी तरह से बाधित है. वहीं नवाटांड़ के मीडिल व हाई स्कूल में पढ़नेवाले दर्जनों बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो गयी है. ग्रामीणों ने प्रशासन से डायवर्सन अविलंब बनवाने की मांग की है. डॉ परमेश्वर भगत ने इसे लेकर जेई से भी बात की. ज्ञात हो कि डायवर्सन के बह जाने से विद्यार्थी जान जोखिम में डाल ट्रेन से पढ़ाई के लिए स्कूल जा रहे हैं. विद्यार्थी प्रतिदिन डायवर्सन के उस पर नवाटांड़ स्कूल जाने के लिए सुबह नरकोपी रेलवे स्टेशन से ट्रेन से टांगरबसली जाते हैं. बच्चों को भीड़ के कारण काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version