Loading election data...

बारिश से तीसरी बार बहा मुरगू नदी का डायवर्सन

एनएच-75 स्थित मुरगू नदी पर बना डायवर्सन 16 सितंबर की देर रात भारी बारिश से तीसरी बार बह गया. डायवर्सन के बहने के साथ ही रांची से मांडर समेत लोहरदगा और मेदिनीनगर का संपर्क टूट गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 9:34 PM

रातू. एनएच-75 स्थित मुरगू नदी पर बना डायवर्सन 16 सितंबर की देर रात भारी बारिश से तीसरी बार बह गया. डायवर्सन के बहने के साथ ही रांची से मांडर समेत लोहरदगा और मेदिनीनगर का संपर्क टूट गया. इधर, डायवर्सन के बहते ही प्रशासन सतर्क हुआ. प्रशासन की सजगता से वाहनों को डायवर्ट रूट से आगे भेजा गया. स्थानीय लोगों के अनुसार दो दिन से हो रही बारिश से डायवर्सन के ऊपर से पानी बह रहा था. ज्ञात हो कि एनएचएआइ के आदेश से लगभग दो वर्ष पूर्व ही मुख्य पुल को तोड़ कलवर्ट के सहारे जल निकासी के लिए अस्थायी डायवर्सन का निर्माण किया गया था, जो पर्याप्त नहीं था. इधर डायवर्सन के बहने के बाद रांची से मेदिनीनगर की ओर जानेवाले वाहनों को बाईपास सड़क से गुजरना पड़ रहा है. रांची की ओर से आनेवाले वाहनों को काठीटांड़ चौक से मलमाडू होते हुए मालटोटी या हाजी चौक रिंग रोड से पाली होते भेजा जा रहा है. इसी तरह मांडर की ओर से आनेवाले वाहन ब्रांबे से पाली होते हुए हाजी चौक या ब्रांबे से ठाकुरगांव होते हुए रातू निकल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version