Athletics : संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, 251 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
एकल अभियान दक्षिण झारखंड की संभाग स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गयी
रांची. एकल अभियान दक्षिण झारखंड की संभाग स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गयी. बरियातू स्थित आरोग्य भवन-1 परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में दक्षिण झारखंड के 12 अंचलों से 251 बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान कई प्रतियोगिताएं हुईं. ऊंची कूद के बालिका वर्ग में रातू अंचल के चान्हो की मनीषा उरांव को पहला स्थान मिला. बालक वर्ग में लातेहार अंचल के लक्ष्मण उरांव विजेता रहे. वहीं लंबी कूद बालिका वर्ग में गुमला अंचल के बसिया की प्रकृति कुमारी व बालक वर्ग में पतरातू के सुमित कुमार विजेता रहे. कुश्ती में अलग-अलग समूह के प्रतिभागी समीर कुमार, निखिल नायक व सचिन नायक विजेता रहे. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद पद्मश्री अशोक भगत ने खेल के माध्यम से गांव में खेल के प्रति जागरुकता बढ़ाने का आह्वान किया. इस अवसर पर सुनीता महनसरिया, शिव शंकर सानू, मुकेश अग्रवाल, अनिता तुलस्यान, अमरेंद्र विष्णुपुरी, राजेश सिन्हा, संजय साहू, बाबूलाल गोप, अखिलेश सिंह, बबलू प्रजापति, सुनील महतो, विश्वजीत महतो, कर्मसिंह महतो, गौतम, केशव, अभिजीत पांडे विशेष रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है